अफगानिस्तान और इराक में विस्फोट

$hokeen J@tt

Prime VIP
अफगानिस्तान और इराक में विस्फोट, दर्जनों शिया मरे


काबुल / हिल्ला।। अफगानिस्तान और इराक में विस्फोट से दर्जनों शिया मुस्लिम श्रद्धालुओं की मौत हो गई। अफगानिस्तान के काबुल और मजार-ए-शरीफ में हुए 2 धमाकों में कम से कम 40 लोगों की मौत हो गई। काबुल में शिया मुस्लिम आशुरा के लिए इकट्ठे थे, जबकि तालिबान ने सार्वजनिक रूप से आशुरा बैन कर रखा है।

इराक में शिया श्रद्धालुओं को निशाना बनाकर किए गए हमले में 28 लोगों की मौत हो गई और 78 जख्मी हो गए। आशुरा के ठीक एक दिन पहले ही यह घटना हुई है।

बगदाद में 27 अक्टूबर को दोहरे विस्फोट की घटना के बाद यह सबसे खूनी दिन रहा, जिसमें कम से कम 32 लोगों की मौत हो गई थी और 71 लोग घायल हो गए थे।

सुरक्षा अधिकारियों ने बताया कि मध्य इराक में कल के घातक हमले में बगदाद के दक्षिण और हिल्ला के उत्तर नील इलाके में एक कार धमाका हुआ। हिल्ला अस्पताल के डॉक्टर मोहम्मद अली ने बताया कि 16 शव और 45 जख्मी मिले हैं। हिल्ला के पुलिस फर्स्ट लेफ्टिनेंट ने भी इसकी पुष्टि की है।

पुलिस अधिकारी ने यह भी बताया कि एक कार विस्फोट हिल्ला में शिया श्रद्धालुओं के करीब धमाका हुआ जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गयी और तीन घायल हो गए। हिल्ला के एक अन्य अस्पताल के अधिकारी ने एक शव और 20 लोगों के जख्मी होने की बात स्वीकार की। बगदाद में भी शिया श्रद्धालुओं को निशाना बनाकर किए हमले में कम से कम 10 लोग मारे गए और 30 घायल हो गए। इसके अलावा अन्य घटनाओं में भी श्रद्धालु मारे गए।
 
Top