Punjab News अगले हफ्ते दस्तक दे सकती है बरखा बहार

तपती गर्मी के दिन बीतने वाले हैं। पंजाब में दक्षिण—पश्चिम मानसून अगले हफ्ते किसी भी समय दस्तक दे सकता है। पंजाब में सामान्य समय पर मानसून की फुहारें बरसेंगी। मौसम विभाग ने इसकी पुष्टि की है।

देश के अन्य राज्यों में पानी बरसाते हुए मानसून के काले मेघ तेजी से पंजाब की ओर बढ़ रहे हैं। मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि पंजाब के आसपास कम दबाव का क्षेत्र बनने लगा है। रविवार को पंजाब के माझा और दोआबा क्षेत्र में प्री- मानसून के बादल बरसा चुके हैं। एग्रोमैटिरियोलॉजिस्ट डा. केके. गिल के अनुसार अब तक 2000 सन से लेकर 2006 तक तो मानसून समय पर ही आता रहा है।

पिछले वर्ष 2009 में 30 जून को ही मानसून ने दस्तक दे दी थी। डा. गिल ने बताया कि पिछले दो तीन महीनों में पड़ रही गर्मी से बेहाल लोगों को अब राहत होगी। पिछले दो-तीन महीनो में अधिकतम और न्यूनतम तापमान में काफी अंतर रहा। अप्रैल के महीने में केवल 6.0 मिलीमीटर ही बारिश हुई, जबकि औसतन बारिश 45.0 मिमि. थी। मई में सामान्य 21.6 के मुकाबले 4.2 मिमि ही नापी गई और जून में भी काफी कम मिलि. बारिश को मापा गया।
 
Top