अखिलेश का 'फ्री लैपटॉप' नहीं मिला तो फंदे से &

♪ LaLLi ♪

Pêñdû™
लखनऊ। उत्तर प्रदेश की प्री लैपटॉप योजना जहां प्रदेश के छात्रों को दुनिया की तरक्की के साथ शामिल होने का मौका दे रही है तो वहीं ये लैपटॉप छात्र के मौत का कारण बन गई है। सरकार फ्री लैपटॉप बांटकर अपना वादा पूरा कर रही तो, लेकिन जब एक छात्र को ये लैपटॉप नहीं मिला तो उसने जीने के बजाए मौत को गले लगा लिया। फ्री लैपटॉप देने की यूपी सरकार की योजना की बेहद सुस्त रफ्तार और इसके लिए का चयन करने में ढेर सारे नियम-कानूनों की कवायद से तंग आकर कानपुर के एक छात्र का धैर्य जवाब दे गया और उसने लैपटॉप न मिलने पर खुदकुशी कर ली।

कानपुर के बीकॉम सेकेंड ईयर में पढ़ने वाले 21 साल के आलोक वर्मा अपने घर में फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। आलोक के घरवालों के मुताबिक लैपटॉप वितरण लिस्ट में नाम न होने से आलोक काफी परेशान था। बार-बार कोशिश करने के बावजूद भी उसे लैपटॉप नहीं मिल पा रहा था। उसके पिता के मुताबिक आलोक के कई साथियों का नाम शिक्षा विभाग की फ्री लैपटॉप पाने वालों की सूची में होने से वह डिप्रेशन में था। वो बार-बार इस लिस्ट में शामिल होने की कोशिश कर रहा था। कानपुर शिक्षा विभाग के अधिकारी के मुताबिक फ्री लैपटॉप पाने वाले जिन स्टूडेंट्स को प्राथमिकता देनी है, उसमें आलोक शामिल नहीं था, हालांकि दूसरी या तीसरी सूची में इसका नाम आने की उम्मीद है। आलोक इस डिप्रेशन को झेल नहीं पाया उसने खुदकुशी कर ली। पुलिस मामले की पड़ताल कर रही है





 
Top