Punjab News डॉक्टर को जनवरी से धमकियां भेज रहा था केमि&#23

मोहाली. कुंभड़ा का केमिस्ट कीरत सिंह जनवरी से डॉ. संगीता गोयल को भिंडरांवाला टाइगर फोर्स के लेटरहेड पर धमकी भरे पत्र भेज रहा था। उसने भिंडरांवाला टाइगर फोर्स के लेटरहेड कम्प्यूटर पर खुद ही तैयार किए थे। वह डॉक्टर को छह धमकी भरे पत्र भेज चुका था।

जांच अधिकारी तेजिंदर सिंह ने बताया कि कीरत का कम्प्यूटर जब्त कर जांच के लिए लैबोरेट्री भेजा है। रिमांड के दौरान कीरत ने पुलिस को बताया है कि उसने सिर्फ डॉक्टर संगीता को ही धमकी भरे पत्र भेजे थे। उसने भिंडरांवाला टाइगर फोर्स का नाम इसलिए इस्तेमाल किया, ताकि किसी को उस पर संदेह न हो और डॉक्टर व उसके परिजन यही समझते रहें कि उन्हें आतंकी संगठन की ओर से धमकियां दी जा रही हैं।

वह चाहता था कि आतंकवादियों की धमकियों से डरकर डॉक्टर यहां से काम छोड़कर चली जाए, क्योंकि उसके यहां प्रैक्टिस करने से उसे कारोबार में काफी नुकसान हो रहा था। शुक्रवार को अदालत ने उसे 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया।
 
Top