पाक को अमेरिकी हथियारों की सप्लाई से भारत &#23

पाकिस्तान को हाई टेक्नॉलजी वाले हथियारों और अन्य शस्त्र प्रणालियों की सप्लाई करने के अमेरिकी फैसले पर रक्षा मंत्री
ए. के. एंटनी ने चिंता जाहिर की है। एंटनी ने इस फैसले पर खास तौर पर एक बयान जारी कर कहा है कि पाकिस्तान को अमेरिकी हथियारों की सप्लाई भारत के लिए कटु अनुभव रहे हैं, इसलिए भारत अमेरिका से यह सुनिश्चित करना चाहेगा कि इस तरह के हथियार केवल अलकायदा और तालिबान के खिलाफ ही इस्तेमाल किए जाएं।

रक्षा मंत्री के बयान में कहा गया है कि पाक को एफ-16 लड़ाकू विमान के ताजा मॉडलों की सप्लाई के अलावा लेजर गाइडेड हथियार भी सप्लाई किए जाएंगे, जो भारत के लिए चिंता की बात है। गौरतलब है कि अमेरिका ने पाकिस्तान को ड्रोन विमानों की सप्लाई करने पर भी हामी भरी है। अमेरिका ने कहा है कि ये हथियार पाकिस्तान के कबाइली इलाके में तालिबान के खिलाफ जंग के लिए दिए जा रहे हैं।
 
Top