बीजेपी बोली- तेंडुलकर को भारत रत्न, कांग्र&#23

बीजेपी ने महान क्रिकेटर सचिन तेंडुलकर को भारत रत्न दिए जाने का पुरजोर समर्थन करते हुए कहा कि यह बल्लेबाज इस प्रतिष्ठित पुरस्कार को पाने का हकदार है।





बीजेपी नेता प्रकाश जावड़ेकर ने पत्रकारों से कहा, 'तेडुलकर अपनी प्रतिभा, क्षमता और व्यवहार से पहले ही देश का दिल जीत चुके हैं। जनता के लिये तेंडुलकर पहले से भारत के रत्न हैं। भारत रत्न खिताब देना केवल उनका सम्मान करना है कि यह देश का सर्वोच्च नागरिक पुरस्कार है।'

उन्होंने कहा, 'सरकार को जल्दी ही उन्हें भारत रत्न से सम्मानित कर देश की जनता की इच्छा को पूरा करना चाहिए। सचिन तेंडुलकर केवल महान क्रिकेटर ही नहीं बल्कि वह महान इंसान भी हैं।'

इस पर कांग्रेस ने कहा है कि पद्म पुरस्कार या भारत रत्न दिए जाने के लिए सरकार सभी तथ्यों को ध्यान में रखते हुए उचित फैसला करेगी। पार्टी प्रवक्ता मनीष तिवारी ने संवाददाताओं से कहा, 'भारत रत्न या पद्म पुरस्कारों पर सभी तथ्यों को ध्यान में रखते हुए सही समय पर फैसला लिया जाएगा।'

तिवारी ने कहा कि केवल भारत में ही नहीं, बल्कि पूरे विश्व ने सचिन को सम्मान दिया, जब वह हाल ही में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खिलाफ वनडे मैचों में दोहरा शतक जमाने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज बने
 
Top