पेंटर हुसैन के कतर की नागरिकता लेने पर बजर&#23

मशहूर पेंटर एम. एफ. हुसैन के कतर की नागरिकता लेने पर हिंदूवादी संगठन बजरंग दल ने खुशी जाहिर की है। बजरंग दल ने इसे अपने जैसे
राष्ट्रवादी संगठनों की जीत करार देते हुए कहा है कि हिंदू धर्म और देवी देवताओं का अपमान करने वालों को इस देश में रहने का कोई हक नहीं है।

बजरंग दल के संयोजक प्रकाश शर्मा ने कहा कि पेंटर एम. एफ. हुसैन ने हिंदू देवी-देवताओं की अश्लील पेंटिंग्स बनाकर हिंदू धर्म का अपमान किया था और बजरंग दल काफी लंबे समय से उनका विरोध कर रहा था। उन्होंने कहा कि बजरंग दल जैसे तमाम राष्ट्रीय संगठनों के इसी विरोध के कारण उन्हें भारत छोड़ना पड़ा।

उन्होंने कहा कि अब जब हुसैन ने भारतीय नागरिकता छोड़कर कतर की नागरिकता स्वीकार कर ली है तो यह हिंदुत्व की जीत है। भारत में ऐसे लोगों के लिए कोई जगह नहीं है, जो हिंदू देवी देवताओं और धर्म का अपमान करें। शर्मा ने कहा कि हुसैन की मानसिकता वाले जो अन्य चित्रकार या लेखक देश में हों वह भी किसी अन्य देश की नागरिकता हासिल कर लें।
 
Top