फैक्स नंबर के जवाब में माओवादियों ने दिया &#23

माओवादियों ने सीज़फायर पर गृहमंत्री पी. चिदंबरम के फैक्स नंबर के जबाव में एक मोबाइल नंबर जारी कर सरकार से फोन पर उनसे संपर्क करन
े को कहा है।

इससे पहले माओवादी नेता कोटेश्वर राव उर्फ किशन जी की तरफ से आए शांति वार्ता प्रस्ताव पर गृह मंत्री पी.चिदंबरम ने सतर्कता बरतते हुए बेहद सधा बयान दिया था। चिदंबरम ने कहा था कि वे माओवादियों से सिर्फ छोटे से बयान कि उम्मीद करते हैं कि हम हिंसा त्याग रहे हैं और वार्ता के लिए तैयार हैं। गृहमंत्री ने आगे साफ किया कि इसमें कोई अगर-मगर और किंतु-परंतु स्वीकार्य नहीं। उन्होंने यह भी जाहिर कर दिया कि वार्ता प्रस्ताव मीडिया के माध्यम से नहीं सीधे माओवादियों की तरफ से आना चाहिए। चिदंबरम ने माओवादियों को फोन नंबर 011-23093155 देते हुए वार्ता की इच्छा जताने वाला बयान फैक्स करने को कहा है। चिदंबरम ने कहा कि एक बार जब बयान मुझे मिल जाएगा, तब मैं प्रधानमंत्री व अन्य साथियों से विमर्श कर प्रस्ताव का जवाब दूंगा।

इसके जवाब में किशन जी के प्रवक्ता ने मंगलवार को अपने नेता के हवाले से कहा कि पी. चिदंबरम की पेशकश समझ से परे हैं। प्रवक्ता ने अपना नाम बताने से इनकार करते हुए कहा कि किशनजी भी एक मोबाइल नंबर 9734695789 मीडिया के मार्फत सार्वजनिक कर रहे हैं। सरकार के अलावा पुलिस प्रशासन यहां तक कि आम लोग भी सुबह 9 से शाम 5 बजे तक उक्त नंबर पर उनसे बात कर सकते हैं।

प्रवक्ता ने कहा कि पश्चिम मेदिनीपुर के लालगढ़ में पुलिस संत्रास प्रतिरोध जनसाधारण समिति के अध्यक्ष लाल मोहन टुडू को रविवार रात पुलिस और सुरक्षा बलों द्वारा गोली मारने के विरोध में संगठन ने 27 फरवरी को पश्चिम बंगाल, झारखंड, बिहार, छत्तीसगढ़ व उड़ीसा में एक दिवसीय बंद का आह्वान किया है।
 
Top