चाइल्ड हटे, न्यू जीलैंड भारत में सुरक्षा ब&#23

सुरक्षा को लेकर चिंता के कारण कीवी स्ट्राइकर साइमन चाइल्ड ने रविवार से नई दिल्ली में शुरू हो रहे पुरुष हॉकी वर्ल्ड कप से नाम
वापस ले लिया। हालांकि हॉकी न्यू जीलैंड ने कहा कि वह भारत सरकार द्वारा किए गए सुरक्षा बंदोबस्त से संतुष्ट है।

चाइल्ड ने कहा कि उन्होंने यह फैसला इसलिए लिया क्योंकि ऐसे माहौल में वह अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन नहीं कर सकेंगे। पर्थ में उनके हवाले से न्यू जीलैंड प्रेस असोसिएशन ने कहा, 'यह देश की ओर से खेलते हुए सर्वश्रेष्ठ खेल का प्रदर्शन करने के लिये अच्छा माहौल नहीं है। यह बड़ा मसला था जिसकी वजह से मैने यह फैसला किया। यह मेरे जीवन का सबसे कठिन फैसला था।'

चाइल्ड पांच बरस के अपने करियर में 119 इंटरनैशनल मैच खेल चुके हैं। वह प्रैक्टिस मैचों के लिए 18 सदस्यीय कीवी टीम के साथ पर्थ में थे। वर्ल्ड कप, आईपीएल और कॉमनवेल्थ गेम्स में भाग लेने के लिए भारत आने वाले विदेशी खिलाड़ियों को हाल ही में मिली आतंकी धमकियों के मद्देनजर उन्होंने ऐन मौके पर टूर्नामेंट से नाम वापिस लेने का फैसला किया।

न्यू जीलैंड के कोच शेन मैकल्योड ने माना कि सुरक्षा चिंताओं के कारण खिलाड़ियों का खेल पर ध्यान केंद्रित करना मुश्किल हो गया है। उन्होंने कहा, 'सुरक्षा को लेकर खिलाड़ी पर असर पड़ता है और मुझे लगता है कि प्रदर्शन के मामले में इसने हमें प्रभावित किया है। जैसा कोई भी फैसला टीम के लिए मुश्किल है। हमें काफी चीजें एक साथ की हैं और हमारे में से एक हमारे बीच नहीं है इससे उबरने के लिए हमें काफी मेहनत करनी होगी। चाइल्ड के फैसले का सम्मान करते हुए हॉकी न्यू जीलैंड ने कहा कि उनकी टीम वर्ल्ड कप में हिस्सा लेगी क्योंकि उन्हें विभिन्न सुरक्षा एजेंसियों से पॉजिटिव रिपोर्ट मिली है।'
 
Top