आमिर के प्रोग्राम में आज दिखा ऑनर किलिंग क&#23

$hokeen J@tt

Prime VIP
आमिर के प्रोग्राम में आज दिखा ऑनर किलिंग का 'सत्य'



नई दिल्ली।। आमिर खान ने अपने चर्चित टीवी शो 'सत्यमेव जयते' में एक बार फिर 'दिल' को छुआ। दरअसल मुद्दा 'दिल' से ही जुड़ा था। प्रेम विवाह और उससे जुड़े ऑनर किलिंग के मामले। आमिर ने रिज़वान-प्रियंका, हरियाणा के मनोज-बबली समेत इश्क करने वालों पर 'दिलजलों' के जुल्म की कहानियां सामने रखनी शुरू कीं, तो कईं आंखें फिर नम हो गईं। इंटरनेट पर एक बार फिर उनका यह शो चर्चा में आ गया। ट्विटर पर आमिर खान और रिजवान टॉप ट्रेंड में आ गए।

आमिर ने ऑनर किलिंग के 'शिकार' हुए कपल्स के परिवार वालों से बात कर न सिर्फ जमीनी हकीकत सामने लाने की कोशिश की बल्कि खाप पंचायत के समर्थकों को भी मंच पर बुलाया और उनका पक्ष जानने की कोशिश की।

मनोज-बबली की कहानी
कार्यक्रम में खाप पंचायत के हाथों अपना भाई और बेटा खो चुके मनोज के परिवार वालों को बुलाया गया था। मनोज और बबली दोनों को ही बबली के परिवार वालों ने मार डाला था। यह मामला जाट समुदाय का है जिसमें एक ही गोत्र में शादी करना गलत माना जाता है। कोर्ट से सुरक्षा लेने के बावजूद दोनों की निर्मम हत्या कर दी गई। आमिर के मंच पर मनोज की बहन सीमा और मां चंद्रवती मौजूद थे। मनोज की बहन तो शो में फूट-फूट कर रो पड़ीं। इस मामले में करनाल कोर्ट ने 5 आरोपियों को फांसी की सजा सुनाई, जबकि दो को उम्रकैद की सजा सुनाई थी। बाद में हाई कोर्ट ने 4 को उम्रकैद दी, जबकि 2 को बरी कर दिया। फिलहाल केस सुप्रीम कोर्ट में है।

सीमा ने बताया कि कैथल कोर्ट से लौटते समय बबली के घर वाले दोनों के पीछे थे। पुलिस के दोनों को बस स्टॉप तक छोड़ने के बाद बबली के घर वालों ने मनोज को पीट पीट कर मार डाला। पुलिस को जो स्टेटमेंट दी दोषियों ने दी उससे पता चला कि दोनों को उन्होंने बेदर्दी से मारा। सीमा ने सिसकते हुए कहा कि दोनों को गाड़ी से बांध कर घसीटा गया। और बाद में मनोज को गला घोंट कर मार डाला और फिर हाथ पैर बांध कर नहर में डाल दिया। हैरत की बात यह कि दोनों की मौत के बाद इनके परिवार का सामाजिक बहिष्कार कर दिया गया। यहां तक कि गांव के कुम्हार ने अस्थि कलश के लिए कलश देने से भी इनकार कर दिया था। हरियाणा पुलिस अकैडमी में काम कर रही सीमा तक को मारने की कोशिश की गई थी।

रिजवान-प्रियंका की कहानी
एक समय में बंगाल की राजनीति तक को गरमा देने वाला रिजवान-प्रियंका केस भी प्रोग्राम में उठाया गया। 27 साल के रिजवान ने अपनी सहपाठी प्रिंयका ने शादी कर ली थी। रिजवान साधारण परिवार का लड़का था जबकि प्रियंका एक बड़े बिजनसमैन की बेटी थी। प्रियंका के घर वाले इस शादी को पचा नहीं पा रहे थे। उसे वापस बुलाने की कोशिश करते रहे और रिजवान के परिवार को परेशान करते रहे। एक दिन जब रिजवान घर से निकला तो लौटा नहीं। 'सत्यमेव जयते' के मंच पर शॉल में लिपटीं बैठीं रिजवान की मां ने आंसुओं से भीगे अपने चेहरे पर दुआएं लाते हुए कहा कि जैसा मेरे बेटे के साथ हुआ, वैसा किसी के साथ न हो। अपना बेटा खो चुकीं रिजवान की मां ने कहा- प्यार कभी गलत नहीं होता और प्यार ही तो जिंदगी है।

अपनी मर्जी से ब्याह रचाने वाले और घर वालों का रोष झेलने वाले लोकेंद्र और फहमीदा ने बताया कि कैसे लव मैरिज के बाद उन्हें लगातार परेशान किया गया। लोकेंद्र ने बताया कि ग्वालियर हाई कोर्ट से प्रॉटेक्शन ऑर्डर मिला तो सही, लेकिन दारोगा ने कमरे में बंद कर दिया और घर वालों को बुला लिया। थाने में दो दिन तक टॉर्चर किया गया। ग्वालियर से आगरा और फिर देहरादून भागे। आठ-आठ दिन में रूम बदले।

फहमीदा ने आंसू पोछते हुए कहा- कभी सोचा भी नहीं था कि इतना चाहने वाले कभी जान के दुश्मन बन जाएंगे। फहमीदा आज भी अपने शादी के फैसले को सही ही ठहराती है। और कहती है कि काश परिवार वाले उसके फैसले को स्वीकार लें। हालांकि ऑनर किलिंग पश्चिमी यूपी और हरियाणा राज्य की बड़ी समस्या है लेकिन इधर के सालों में यह देश के अन्य हिस्सों में भी फैलती जा रही है।

पिछले एपिसोड्स में उठाए गए दमदार मुद्दे- कार्यक्रम के जरिए आमिर खान के कन्या भ्रूण हत्या और बाल यौन उत्पीड़न के मुद्दों पर उठाए सवालों पर देश भर में खूब बहस छिड़ी। राजस्थान के मुख्यमंत्री से मुलाकात के बाद कन्या भ्रूण हत्या मामलों के लिए फास्ट ट्रेक कोर्ट के गठन को बड़ी सफलता के रूप में देखा जा रहा है। पिछले शो में डॉक्टरों के भ्रष्टाचार का मुद्दा आमिर ने उठाया था। इस मुद्दे पर डॉक्टरों के समूहों के रोष का सामना आमिर को करना पड़ रहा है।
 
Top