वनडे में सचिन ने रचा इतिहास, बनाई डबल सेंचु&#2

सचिन ने वह कर दिखाया है, जिसका इंतजार लोग कई साल से कर रहे थे। सबको यकीन था कि सचिन एक न एक दिन यह कारनामा करेंगे। लोग कहते थे कि यह काम सचिन ही कर सकता है। और सचिन ने



उन्हें झूठा नहीं होने दिया। उन्होंने वनडे की पहली डबल सेंचुरी बना डाली है। वह भी किसी छोटी-मोटी टीम के खिलाफ नहीं, साउथ अफ्रीका के खिलाफ।

ग्वालियर के कैप्टन रूप सिंह स्टेडियम पर जब यह इतिहास रचा जा रहा था, तब देश जैसे थम गया था। दफ्तर, सड़क, घर...सब लोग टीवी के सामने बैठकर एक-एक रन बनाते सचिन को इतिहास के सारे दरवाजों को पार करते हुए देख रहे थे। यहां तक कि जब उन्होंने सईद अनवर और चार्ल्स कॉवेंट्री का वर्ल्ड रेकॉर्ड का स्कोर 194 रन पार किया, तब भी जो तालियां बजीं, उनमें जोश कम और 200 का इंतजार ज्यादा था। जैसे सचिन के लिए पैमाना तय था। 200 ही चाहिए। उससे एक भी रन कम नहीं।

वर्ल्ड रेकॉर्ड तोड़कर 195 रन बनाने के बाद 200 तक पहुंचने के लिए सचिन को कुछ देर इंतजार करना पड़ा, क्योंकि दूसरी तरफ धोनी थे, जो चौके-छक्के ही बरसा रहे थे। इसलिए सचिन को स्ट्राइक ही नहीं मिल पा रही थी। और शायद यह भी क्रिकेट के इतिहास में पहली बार ही हुआ होगा कि कोई भारतीय खिलाड़ी चौके-छ्क्के मार रहा हो और लोग उसे कोस रहे हों। देखनेवाले धोनी की बैटिंग को नहीं देखना चाहते थे। वे तो सचिन को देखना चाहते थे। इसलिए जब भी धोनी ने चौका लगाया, लोगों ने वाह नहीं आह कहा। और जब 200 रन पूरे हुए, तब जाकर लोगों को इसका ख्याल आया कि भारत का कुल स्कोर कितना हुआ। किसी को फिक्र नहीं थी कि टीम का स्कोर क्या चल रहा है। यह कमाल सिर्फ और सिर्फ सचिन के लिए हो सकता है।

सचिन ने 147 बॉल का सामना किया और 200 रनों की पारी खेली। सचिन ने अपनी पारी में 25 चौके और 3 छक्के लगाए। सचिन इसके पहले भी न्यूजीलैंड के खिलाफ एक मैच में 186 रनों की पारी खेली थी, पर वह दोहरा शतक नहीं बना पाए थे। लेकिन अब उन्होंने लोगों की हर उम्मीद को पूरा कर दिया है।
 
Top