शर्त न रखें और बातचीत के लिए तैयार हों नक्स&#2

माओवादियों की ओर से की गई संघर्ष विराम की सशर्त पेशकश पर सरकार ने आज स्पष्ट किया कि वह कोई पूर्व शर्त स्वीकार नहीं करेगी
और माओवादियों से कहा कि वे सामने आएं तथा बयान जारी कर हिंसा त्यागने की बात कहें।

माओवादियों द्वारा सशर्त संघर्ष विराम की पेशकश के एक दिन बाद गृहमंत्री पी. चिदंबरम ने एक बयान में कहा, 'मैं कोई किन्तु परंतु और कोई पूर्व शर्त पसंद नहीं करूंगा।' माओवादियों ने संघर्ष विराम के लिए सरकार के सामने शर्त रखी है कि वह 72 दिन के लिए उनके खिलाफ अभियान बंद करे और बातचीत में मध्यस्थों को शामिल करे।

गृहमंत्री ने कहा, 'मैं सीपीआई (माओवादी) की ओर से एक साधारण और संक्षिप्त सा बयान चाहूंगा जिसमें वह यह कहें कि हम हिंसा छोड़ देंगे और हम बातचीत के लिए तैयार हैं।' चिदंबरम ने कहा कि वह चाहेंगे कि यह बयान गृह मंत्रालय के नंबर - 01।-23093155 पर फैक्स कर दिया जाए।

उन्होंने कहा, 'एक बार मुझे बयान मिल जाने पर मैं प्रधानमंत्री और अन्य सहकर्मियों से सलाह मशविरा करूंगा और तुरंत जवाब दूंगा।'
 
Top