रोलबैक नहीं, डीजल-गैस के दाम बढ़ाने की तैया&#2

$hokeen J@tt

Prime VIP
रोलबैक नहीं, डीजल-गैस के दाम बढ़ाने की तैयारी



नई दिल्ली।। महंगाई के चक्रव्यूह में फंसे जनता को सरकार से अभी राहत की उम्मीद मिलती नहीं लग रही है। पेट्रोल के दाम में बेतहाशा बढ़ोतरी के बाद केंद्र सरकार अब डीजल और रसोई गैस की कीमतों में बढ़ोतरी की तैयारी कर रही है। सूत्रों के मुताबिक, जून में किसी भी वक्त डीजल और एलपीजी के दामों में बढ़ोतरी की घोषणा हो सकती है। प्रधानमंत्री की आर्थिक सलाहकार परिषद के अध्यक्ष सी. रंगराजन ने भी हमारे सहयोगी अखबार टाइम्स ऑफ इंडिया के साथ बातचीत में डीजल और एलपीजी की कीमतों में बढ़ोतरी के संकेत दिए हैं। डीजल के दामों में बढ़ोतरी का मतलब है कि खाने-पीने सहित सभी जरूरी चीजों के दामों में उछाल आना।

रंगराजन ने कहा है कि रुपये की कीमत में गिरवाट और बढ़ते राजकोषीय घाटा को देखते हुए तुरंत डीजल और एलपीजी के दामों में बढ़ोतरी की जरूरत है। उन्होंने कहा कि देश में निवेश में कमी है। विदेशी निवेशकों के विश्वास को जीतने के लिए हमें कड़े कदम उठाने की जरूरत है।

गौरतलब है कि शुक्रवार को ग्रामीण विकास मंत्री जयराम रमेश ने भी 2 टूक कहा था कि पेट्रोलियम प्रॉडक्ट्स पर से सब्सिडी पूरी तरह से खत्म करनी चाहिए। इसका फायदा समाज का संपन्न तबका उठा रहा है, ना कि जरूरतमंद और गरीब लोग। उन्होंने कहा था कि डीजल की कीमतों में तो तुरंत बढ़ोतरी की जरूरत है।

शुक्रवार को केंद्रीय पेट्रोलियम मिनिस्टर जयपाल रेड्डी और प्रधानमंत्री के बीच हुई मुलाकात के बाद यह बात साफ हो गई है कि फिलहाल पेट्रोल की बढ़ी हुई कीमतों में किसी तरह की कमी नहीं आएगी।

गौरतलब है कि पेट्रोल के दामों में बढ़ोतरी के विरोध में डीएमके व एनडीए पहले ही 31 मई को भारत बंद का ऐलान कर चुके हैं। वहीं, बीजू जनता दल ने भी 30 मई को ओडिशा बंद की घोषणा कर दी है। बंगाल की मुख्यमंत्री एवं तृणमूल कांग्रेस सुप्रीमो ममता बनर्जी भी पेट्रोल के दाम में बढ़ोतरी के खिलाफ कोलकाता में शनिवार (आज) को सड़क पर उतरेंगी।
 
Top