रेल बजट में यात्रियों के लिए क्या-क्या हैं &#2

preet_singh

a¯n¯i¯m¯a¯l¯_¯l¯o¯v¯e¯r¯
dinesh_trivedi_trivedi_rail-1.jpg


नई दिल्ली। रेल मंत्री दिनेश त्रिवेदी ने अगले पांच वर्षों में 100 स्टेशनों के पुन:विकास करने के लिए इंडियन रेलवे स्टेशन डेवलेपमेंट कॉरपोरेशन स्थापित करने की बात के साथ बताया कि भारतीय रेल 8,000 से अधिक स्टेशनों को कवर करता ही। यह आवश्यक है कि वेटिंग हॉल बेंचों, पर्याप्त प्रकाश व्यवस्था, पीने का पानी, शौचालय, उचित प्लेटफार्म सेवाएं आदि उपलब्ध कराने के लिए सुनियोजित ढंग से प्रयास किए जाएं। उन्होंने यात्री सुविधाओं के अंतर्गत आबंटन को 2011-12 के 762 करोड़ रूपये से बढ़ाते हुए 2012-13 में 1,102 करोड़ रूपये करने का प्रस्ताव किया।
यात्री तथा अन्य उपयोगकर्ताओं के अनुकूल ऐसे उपाय, जिन्हें शुरू किया गया है अथवा जिन्हें शुरू करने का प्रस्ताव किया जा रहा है, इस प्रकार हैं:

रेल बजट से जुड़ी खबरों के लिए क्लिक करें
1.यात्रियों की आवाजाही को सुविधाजनक बनाने के लिए, महत्वपूर्ण स्टेशनों पर 321 एस्केलेटरों को लगाना जिसमें से 50 को 2012-13 के दौरान चालू किया जाएगा।
2.12 आधुनिक यांत्रिकीकृत लांड्रियों को पहले ही स्थापित कर दिया गया है और 2012-13 के दौरान 6 और को चालू किया जाएगा।
3.ई-टिकट के मामले में एक आईडी प्रूफ के साथ यात्री के मोबाइल फोन पर एसएमएस को वैध आरक्षण के सबूत के रूप में स्वीकार किया जाएगा।
4.स्थानीय स्वाद को समाहित करने के लिए खानपान सेवाओं के माध्यम से किफायती मूल्यों पर क्षेत्रीय व्यंजनों को शामिल किया जाएगा।
5.बदलते समय और ग्राहकों की मांग को पूरा करने के लिए एसएमएस या ई-मेल के माध्यम से सस्ता भोजन, डायबेटिक भोजन आदि जैसे भोजन के बहुत से विकल्प मुहैया कराने के लिए ‘‘बुक-ए-मील’’ की शुरूआत की जाएगी।
6.वाई-फाई इंटरनेट, बफेट सेवाएं, स्नान करना तथा कपड़े बदलना, यात्रियों को प्रस्थान पूर्व और आगमन पश्चात सहायता के लिए द्वारपाल सेवाएं जैसी सुविधाओं की पेशकश करते हुए प्रभार पर मूल्य संवर्धित सेवाएं मुहैया कराने के लिए महत्वपूर्ण स्टेशनों पर ऐसी एक्जीक्यूटिव लाउंजों की स्थापना करना।
7.स्टेशनों पर बोतल में पानी की निर्बाध आपूर्ति के लिए तमिलनाडु में पालूर और महाराष्ट्र में बंबरनाथ में नए रेल नीर संयंत्रों की स्थापना करना।
8.गाडि़यों के लिए क्लीन ट्रेन स्टेशन मार्ग में सफाई के लिए ऑन बोर्ड हाउसकीपिंग सेवाएं और ओरिजिनेटिंग/टर्मिनेटिंग स्टेशनों पर यांत्रिकीकृत सफाई जैसी हाऊसकीपिंग योजनाओं का विस्तार करना।
9.राजधानी, शताब्दी और दूरंतो गाडि़यों में ‘रेल बंधु’ ऑनबोर्ड पत्रिका की शुरूआत।
10.एक पायलट परियोजना के रूप में सिक्कों/मुद्रा से चलने वाली टिकट वेंडिंग मशीन की शुरूआत।
11.प्रतीक्षाबद्ध यात्रियों को वैकल्पिक गाडि़यों में समाहित करने के लिए एक पायलट परियोजना के रूप में अल्टरनेट ट्रेन अकॉमेडेशन सिस्टम (एटीएएस) की शुरूआत।
12.विश्व स्तर के इंटीरियरों वाले प्रथम मॉडल रेक की शुरूआत।
13.2012-13 में प्रस्तावित 84 स्टेशनों सहित आदर्श स्टेशनों के रूप में 929 स्टेशनों को अपग्रेड करना। अब तक 490 स्टेशनों को अपग्रेड किया जा चुका है।
14.24 स्थानों पर मल्टी–फंक्शनल कॉम्पलेक्सों का निर्माण कार्य पूरा करना;
15.151 डाकघरों से पीआरएस टिकटों की बिक्री।
16.ग्राहकों को माल यातायात के लिए रेल रसीदों के सीधे इलेक्ट्रोनिक ट्रांसमिशन का क्रियान्वयन।
 
Top