आमिर के टीवी शो को मुद्दों से कम और पैसों से &

$hokeen J@tt

Prime VIP
आमिर के टीवी शो को मुद्दों से कम और पैसों से ज्यादा मतलब हैः रामदेव



नई दिल्ली ।। आमिर खान के नए टीवी शो सत्यमेव जयते की चारों तरफ भले तारीफ हो रही हो, योगगुरु बाबा रामदेव इससे खुश नहीं हैं। उन्होंने अपनी यह नाखुशी सार्वजनिक तौर पर जारी कर दी है।

हमारे सहयोगी समाचार चैनल 'टाइम्स नाउ' ने इस बारे में खबर दी है। चैनल के मुताबिक बाबा रामदेव ने आमिर खान के इस शो की आलोचना करते हुए कहा है कि यह कन्या भ्रूण हत्या जैसे मसलों को भले उठाता है, मगर यह कार्यक्रम इन मुद्दों से कम और पैसों से ज्यादा जुड़ा हुआ है। इसलिए रामदेव के मुताबिक यह नहीं कहा जा सकता कि आमिर ने या उनके जरिए इस कार्यक्रम ने समाज सुधार की मुहिम शुरू कर दी है। यह दरअसल प्रायोजकों और टीआरपी के जरिए खेला जाने वाला मुनाफे का खेल है।

गौरतलब है कि आमिर खान ने टीवी पर अपना पहला कार्यक्रम सत्यमेव जयते शुरू किया है जो हर रविवार प्रसारित होता है। कन्या भ्रूण हत्या और बाल यौन शोषण के बाद तीसरे रविवार को इसमें दहेज का मसला उठाया गया। इस कार्यक्रम को न केवल जबर्दस्त टीआरपी मिल रही है बल्कि इसका तगड़ा असर भी महसूस किया जा रहा है। मगर, साफ है कि बाबा रामदेव इन सबसे प्रभावित नहीं दिखते।
 
Top