अमिताभ बच्चन अब फिर से ‘किसान’

उत्तरप्रदेश के बाराबंकी जिले में जमीन खरीदने के मामले में विवादों में रहे अमिताभ बच्चन अब फिर ‘किसान’ बन गए हैं। बच्चन परिवार ने लखनऊ जिले के मुजफ्फरनगर गांव में करीब 3.90 करोड़ रुपए में 24 बीघा जमीन खरीदी है। जमीन को खरीदने का मकसद क्या है इसके बारे में गांव के लोगों को जानकारी नहीं है।

बच्चन परिवार ने अपनी बहू ऐश्वर्या को छोड़ कर बाकी सभी सदस्यों के नाम से जमीनें खरीदी हैं। अमिताभ ने अपने प्रतिनिधि राजेश ऋषिकेश यादव के जरिए ये जमीनें खरीदी हैं। इन्हें मई-जून में बेहद गोपनीय ढंग से खरीदा गया।

जमीनों के विक्रय पत्रों में अमिताभ, जया और अभिषेक बच्चन के नाम दर्ज हैं। इनके दस्तावेजों में 13 नार्थ-साउथ रोड जुहू, मुंबई का पता दिया गया है। काकोरी परगना के तहसीलदार विश्वमित्र सिंह ने बताया है कि ये जमीनें कृषि भूमि हैं जो एक लिंक रोड पर मौजूद हैं।

अमिताभ ने तीन साल पहले बाराबंकी के दौलतपुर गांव में अपने नाम से जमीन खरीदी थी। साथ ही ग्राम समाज की एक जमीन पर 1983 से कब्जे का दावा भी किया था। स्थानीय प्रशासन ने अमिताभ पर राजस्व दस्तावेजों में हेरफेर का आरोप लगाया था।

जया के खिलाफ एफआईआर के लिए कोर्ट ने पुलिस से मांगी रिपोर्ट

जया बच्चन के खिलाफ राज्यसभा के लिए नामांकन के समय शपथ पत्र में तथ्यों को छिपाने के कथित मामले में एफआईआर दर्ज करने के लिए लखनऊ की सीजेएम कोर्ट में प्रार्थना पत्र दाखिल किया गया है। इस पर कोर्ट ने लखनऊ की हजरतगंज कोतवाली से रिपोर्ट मांगी है। मामले की सुनवाई 30 जून को होगी। कोर्ट में प्रार्थना पत्र कांग्रेस नेता व पेशे से वकील अमीर हैदर ने दाखिल किया है।
 
Top