साइना ने लगाई हैट्रिक, रचा इतिहास

विश्व की तीसरे नंबर की खिलाड़ी भारत की साइना नेहवाल ने अपने स्वप्निल प्रदर्शन का सिलसिला जारी रखते हुए जापान की सयाका सातो को 21-19, 13-21, 21-11 से हराकर इंडोनेशियन ओपन सुपर सीरीज बैडमिंटन टूर्नामेंट का अपना खिताब बरकरार रखा।

साइना ने इस जीत के साथ लगातार तीन हफ्तों में खिताब जीतने की हैट्रिक बना दी है। उन्होंने इस टूर्नामेंट से पहले सिंगापुर में सिंगापुर ओपन और चेन्नई में इंडियन ओपन के खिताब जीते थे। साइना की यह तीसरी सुपर सीरीज सफलता है। गत वर्ष उन्होंने इंडोनेशियन ओपन के रूप में पहली बार सुपर सीरीज खिताब जीता था।


गत सप्ताह सिंगापुर ओपन जीतकर उन्होंने सुपर सीरीज सफलता में दूसरा इजाफा किया और अब इंडोनेशियन ओपन का खिताब बरकरार रख तीसरा सुपर सीरीज खिताब अपने नाम कर लिया है।


पिछले तीन सप्ताहों से अपराजेय चल रही शीर्ष वरीयता प्राप्त साइना ने अपनी प्रतिद्वंद्वी जापानी खिलाड़ी को हराने में 45 मिनट का
समय लगाया। बीस वर्षीय सायना ने उतार-चढ़ाव से भरपूर खिताबी मुकाबले में बेहतर संयम दिखाते हुए 19 वर्षीय जापानी खिलाड़ी की कडी चुनौती पर काबू पा लिया।


सातो ने हालांकि गत चैंपियन साइना को कई मौकों पर कडी टक्कर दी लेकिन महत्वपूर्ण मौकों पर अंक गंवाने का उन्हें नुकसान उठाना पडा। पहला गेम 14 मिनट तक चला और एक समय दोनों खिलाडी 11-11 की बराबरी पर थीं लेकिन इसके बाद साइना ने इस गेम में नजदीकी मुकाबला होने के बावजूद अपनी बढत को फिसलने नहीं दिया।


भावुक हुआ परिवार

भारतीय खेल जगत की नई सनसनी साइना के घर हैदराबाद में जश्न का माहौल छा गया। बेटी की इस अभूतपूर्व सफलता पर उनकी मां ऊषा नेहवाल की आंखें छलछला उठीं। उन्हें अपनी बेटी की जीत पर पहले से विश्वास था।
 

Attachments

  • nehwal_256.jpg
    nehwal_256.jpg
    12.6 KB · Views: 51
Top