जानबूझ कर खराब खेल रहे हैं युवराज?

पिछले दो आईपीएल



में अच्छा प्रदर्शन न कर पाने वाली किग्स इलेवन पंजाब की टीम आईपीएल -3 में सबसे निचले पायदान पहुंच गई है और अब यह बात भी खुलकर सामने आ गई है कि टीम की खराब परफॉर्मेंस की वजह कहीं न कहीं युवराज सिंह की नाराज़गी भी है।

अब यह बात साफ हो गई है कि युवराज सिंह की खराब परफॉर्मेंस की वजह पंजाब टीम के नए कप्तान कुमार संगकारा के साथ उनके मतभेद नहीं हैं , बल्कि टीम के मालिकों से उनकी नाराज़गी है। इतना ही नहीं यह बात भी सामने आई है कि आईपीएल -3 टूर्नामेंट शुरू होने से पहले ही युवराज सिंह पंजाब की टीम छोड़ना चाहते थे।

इस बात की भी जानकारी मिली है कि टीम मालिकों और युवराज के बीच समस्या गत दिसंबर के आखिरी दिनों में शुरू हुई , जब आईपीएल की बोली लगने वाली थी। उसी समय KXIP के को - ऑनर नेस वाडिया ने यह घोषणा की कि पंजाब की टीम के कप्तान युवराज नहीं बल्कि संगकारा होंगे।

सूत्रों के अनुसार उस वक्त युवराज ने नेस वाडिया से मुलाकात की और उन्हें टीम छोड़ने की अपनी इच्छा बताई। वाडिया युवराज के फैसले के खिलाफ थे , लेकिन उन्हें डर था कि अगर वह युवराज पर टीम में बने रहने का दबाव डालेंगे तो कहीं वह जानबूझकर खराब न खेलने लगें। नेस वाडिया ने बीसीआई को भी बारे में बताया कि उन्हें डर है कि युवराज अंडरपरफॉर्म कर सकते हैं , तब बीसीसीआई ने युवराज सिंह के साथ बातचीत भी की।

गौरतलब है कि आईपीएल -3 युवराज ने 7 मैचों में 14.42 की औसत से सिर्फ 101 रन बनाए हैं। अब तक टीम सिर्फ एक मैच जीत पाई है और चेन्नै सुपर किंग्स के खिलाफ उस मैच का फैसला भी सुपर ओवर में हुआ था , जिसमें युवराज ने 43 रन बनाए थे। युवराज की खराब फॉर्म टीम मालिकों और उनके बीच परेशानी को और बढ़ा रही है। यही नहीं कप्तान संगकारा और उनके बीच काफी गर्मागर्म बहस हो चुकी है।

मीडिया की इस खबर पर युवराज सिंह काफी भड़क गए हैं और उन्होंने मीडिया की इन खबरों को बिल्कुल गलत बताया है।
 
Top