भज्जी तुम कब सुधरोगे?

स्टार ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह का विवादों से जैसे चोली और दामन का साथ बन गया है। आईपीएल में भी भज्जी के हर साल नए रूप देखने को मिलते हैं। पर क्या हरभजन कभी सीनियर खिलाड़ी होने का अर्थ समझ पाएंगे? ऐसी संभावनाएं कम ही दिखाई देती हैं।


आईपीएल के पहले सत्र में भज्जी ने अपनी 'सीनियोरिटी' दिखाते हुए श्रीसंथ को थप्पड़ जड़ दिया था। हालाकि किसी टीवी सीरियल जैसे फुलटू ड्रामें के बाद दोनों खिलाड़ियों ने इस मसले को दबाने की कोशिश की थी। पर इसके बाद ललित मोदी ने हरभजन को पूरे सीजन के लिए प्रतिबंधित कर दिया था।


आईपीएल-दो में यह फिरकी गेंदबाज महानता की एक और सीढ़ी चढ़ गया। हरभजन ने मास्टर ब्लास्टर की कप्तानी पर ही सवाल उठा दिए थे। भज्जी ने एक बयान में कहा था कि सचिन उनका बेहतर उपयोग नहीं कर पाए।


2010 में फटाफट क्रिकेट का संग्राम फिर लौटा तो हरभजन की मस्ती थोड़ी और बढ़ गई। इस पंजाबी खिलाड़ी ने डेक्कन चार्जर्स के बल्लेबाज टी सुमन से गाली गलौज की। ऐसा करने के लिए भज्जी पर 15000 डॉलर का जुर्माना लगाया गया है। ये सरदार यहीं नहीं थमा और उन्होंने दो टूक कह दिया, मैंने गाली देना छोड़ दिया है।


सवाल यह है कि हरभजन की यह बदतमीजियां कब थमेंगी। क्या कभी भज्जी को अपनी जिम्मेदारियों का ऐहसास होगा? हरभजन के हर प्रशंसक को उसी दिन का इंतजार है।
 

chief

Prime VIP
^ google uncle is very naughty :n dekho ki translate karta

Star off-spinner Harbhajan Singh as the controversy has become bra and with tail. IPL also get to see a new form every year in Bzzi. But senior player ever means Harbhajan will understand? Such possibilities are less visible.


IPL's first season Bzzi its 'Sinioriti' slap Srisnth root was showing. Like a TV serial Halaki after both players Fultu Dramen tried to suppress the issue. But after this the whole season for Lalit Modi, Harbhajan was banned.


IPL - two in the greatness of one spinner and went up the ladder. Harbhajan had raised questions about Master Blastr captain. Said in a statement that Sachin Bzzi use of them could not.


In 2010 the War of instant cricket has increased a little more fun then returned to Harbhajan. The Punjabi player quota of abuse from Deccan Charjrs batsman T Suman. To do so has been fined $ 15,000 on Bzzi. Not here and he handed it bluntly said Sardar, I have stopped the abuse.
 
ये सरदार यहीं नहीं थमा और उन्होंने दो टूक कह दिया, मैंने गाली देना छोड़ दिया है।

Mainu is line ta matlav samajh ni aiya:-?
Koi explain kar sakda:-?
 
Top