जीत दर्ज कर हम वापसी कर सकते हैं : जयवर्धने

छह मैचों में से पांच में हार के बाद किंग्स इलेवन पंजाब की सेमीफाइनल की राह बहुत कठिन दिख रही है लेकिन उसके कार्यवाहक कप्तान महेला जयवर्धने ने आशा नहीं छोड़ी है। जयवर्धने
का मानना है कि उनकी टीम कुछ जीत दर्ज करके इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) थ्री क्रिकेट में वापसी कर सकती है।

जयवर्धने ने यहां मुंबई इंडियंस के खिलाफ होने वाले मैच की पूर्व संध्या पर सोमवार को कहा, 'हमें लय हासिल पाने के लिए कुछ जीत की जरूरत है। मेरा अब भी मानना है कि अंक तालिका में कोई भी टीम ऊ पर पहुंच सकती है। यदि आप अपने आधे मैच भी जीते तो फिर भी आप ऊपर पहुंच सकते हैं।' नियमित कप्तान कुमार संगकारा पर टीम के तीन मैच में स्लो ओवर रेट के कारण एक मैच का बैन लगा है। इसी कारण मुंबई के खिलाफ किंग्स इलेवन की कप्तानी महेला जयवर्धने को सौंपी गई है।

जयवर्धने ने टीम के अब तक मौजूदा आईपीएल में ढीले प्रदर्शन के लिए बैट्समैनों को जिम्मेदार ठहराया। उन्होंने कहा, 'हमें शीर्ष क्रम में अच्छी शुरुआत तो जरूर मिली, लेकिन कोई भी लंबे समय तक क्रीज पर नहीं टिक पाया। यदि आप अन्य टीमों पर गौर करेंगे तो पाएंगे उसके खिलाडि़यों ने टॉप ऑर्डर में जिम्मेदारी संभाल कर लंबी पारियां खेली हैं। हम ऐसा नहीं कर पाए। बैट्समैनों ने अच्छे शॉट जमाए, लेकिन उन्हें तक क्रीज पर टिकना होगा। हमारी टीम को मिडल ओवरों में भी परेशानी का सामना करना पड़ा।'

जयवर्धने ने कहा, 'हमारी बॉलिंग जरूर अच्छी रही है और इसमें खासी विविधता दिखी। बीच में एक दो ओवरों के कारण हमने मैच गंवाया। सब कुछ गड़बड़ नहीं है, बस कुछ छोटी छोटी चीजों को सुधारने की दरकार है। यदि हम कुछ मैच जीत जाते हैं तो हम लगातार अच्छा प्रदर्शन कर सकते हैं। हमारी टीम ने जो कुछेक प्रयोग किए वे अब तक वे कारगर नहीं रहे। मसलन हमने युवराज सिंह को बैटिंग ऑर्डर में कुछ ऊपर भी भेजा ताकि वह क्रीज पर कुछ समय बिता सके। संगकारा और मेरी टीम में अलग तरह की जिम्मेदारी है। इसमें हमें मिडल ओवरों में नियंत्रण बनाए रखना है, लेकिन बदकिस्मती से हम कामयाब नहीं रहे। हमें क्रीज पर जाकर अपने खेल का आनंद लेने की जरूरत है। हमें कुछ बदलाव करने की भी जरूरत है। एक दो अच्छी पारियों से हमारी टीम की गाड़ी पटरी पर लौट आएगी।

मुंबई इंडियंस के खिलाफ मैच हमारे लिए बहुत अहम है। हमारे पास गंवाने को कुछ नहीं है। मुंबई इंडियंस अच्छी क्रिकेट खेल रहा है। हमें मैदान पर उतरकर अपना नेचरल खेल खेलना होगा। अब हम जिस मुकाम पर हैं, वहां से पलट कर पीछे देखने का कोई मतलब नहीं है। हमें केवल आगे के बारे में सोचना होगा।' किंग्स इलेवन पंजाब के कोच टॉम मूडी ने कहा, 'हमारी टीम को जल्द से जल्द सकारात्मक लय पानी होगी। हमें साथ ही यह भरोसा भी करना होगा कि हम पासा पलट सकते हैं। मुझे ऐसा न करने का कोई कारण नहीं दिखाई देता।'

जब मूडी से पूछा गया कि क्या ओपनर शॉन मार्श आईपीएल में मंगलवार को इस साल अपना पहला मैच खेलेंगे और उन पर दबाव होगा तो उन्होंने कहा, 'शॉन टॉप ऑर्डर में खेलने वाले बैट्समैन हैं। जो भी टॉप ऑर्डर में बैटिंग करता है, उस पर कुछ अच्छा स्कोर बनाने की जिम्मेदारी होती है। शॉन के लिए स्थिति कुछ अलग नहीं होगी। हम जिस तरह की स्थिति में फिलहाल हैं, उसका कारण यही है कि हमारा टॉप ऑर्डर अपनी रंगत नहीं दिखा सका।' जब उनसे युवराज सिंह के सोमवार को नेट्स पर नहीं आने की बाबत पूछा गया तो उन्होंने कहा, 'युवी की कलाई में कुछ सूजन थी और इसीलिए उन्होंने आराम किया।'
 
Top