साइकिल से कीजिए पैरिस की सैर!

फ्रांस के विकास में भारतीयों का भी महत्वपूर्ण योगदान है! इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि वहां की राजधानी पैरिस मे
ं घूमने-फिरने, खरीदारी करने या अन्य औद्योगिक-व्यापारिक कारणों से हर साल करीब दो लाख भारतीय जाते हैं। इन भारतीयों से पैरिस को काफी मात्रा में राजस्व का लाभ होता है। वहां साइकिल के जरिए शहर की सैर एक अनूठी व्यवस्था है, जो सस्ती होने के साथ-साथ भारतीय सैलानियों को पैरिस के जन-जीवन से परिचित भी कराती है।

उक्त खुलासा करते हुए पेरिस कॉन्वेंशन एंड विजिटर्स ब्यूरो के मैनेजिंग डाइरेक्टर पाउल रॉल ने बताया कि उनके शहर व देश के प्रति भारतीयों के बढ़ते रुझान को देखते हुए वहां का पर्यटन विभाग, यहां के सैलानियों को लुभाने के लिए ऑफर्स भी देता है। इसके तहत तमाम सुविधाओं के साथ कर रहित वहां की सांस्कृतिक गतिविधियों में शिरकत करने, खरीदारी करने व पर्यटन की रियायतें दी जाती हैं। साथ ही, पेरिस के होटलों, रेस्टॉरेंट आदि में खाने-पीने की चीजों पर भी भारतीय पर्यटकों को सहूलियतें दी जाती हैं।

पाउल ने बताया कि वहां साइकिल से शहर घूमने की सुविधाएं भी दी जाती है, जो अपने आपमें एक बेहतरीन अनुभव है। इसके लिए पेरिस में करीब 20 हजार किराए की साइकिलें उपलब्ध हैं तथा जगह-जगह उन्हें खड़ा करने के लिए डेढ़ हजार से ज्यादा साइकिल स्टैंड शहर के विभिन्न इलाकों में उपलब्ध हैं। आगंतुकों को इससे काफी सुविधा रहती है, यह व्यवस्था सस्ती तो है ही, इससे लोगों को वहां की सामाजिक, सांस्कृतिक व्यवस्था से रू-ब-रू होने का अवसर मिलता है। इसके अलावा ऐसी अनेक सुविधाएं हैं, जो सैलानियों को पेरिस की ओर दुबारा खींच सकें और दो देशों की संस्कृतियों का परस्पर संयोजन कर सकें।
 
Top