एक रुपए सस्ता होगा डीजल ?

केंद्र सरकार डीजल की कीमतों में की गई बढ़ोतरी को आंशिक रूप से वापस ले सकती है। पेट्रो पदार्थो में मूल्यवृद्धि को लेकर तृणमूल कांग्रेस व डीएमके जैसे प्रमुख सहयोगियों की ओर से नाखुशी जताने के बाद यूपीए सरकार डीजल की कीमत एक रुपए घटा सकती है।

सरकार के शीर्ष सूत्रों ने बताया कि वित्तमंत्री प्रणब मुखर्जी जानते थे कि कीमतें बढ़ाने का विरोध होगा और इसीलिए उन्होंने मूल्यवृद्धि आंशिक रूप से वापस लेने की गुंजाइश रखी थी। सूत्रों ने कहा, ‘प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह और यूपीए अध्यक्ष सोनिया गांधी को डीएमके नेता व तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम. करुणानिधि का कीमतें बढ़ाने के विरोध में लिखा पत्र मिलने के बाद सरकार मूल्यवृद्धि आंशिक रूप से वापस लेने पर विचार कर सकती है।’
ि


पछली बार भी पेट्रोलियम मंत्री मुरली देवड़ा के विरोध के बावजूद ईंधन की कीमतें बढ़ा दी गई थी। मुखर्जी के बजट में जो वित्तीय जिम्मेदारी दिखाई गई है उसका कड़ा राजनीतिक विरोध हो रहा है। पेट्रोल की तुलना में डीजल की मूल्यवृद्धि पर ज्यादा रोष है, क्योंकि आवश्यक वस्तुओं की परिवहन लागत पर इसका असर ज्यादा पड़ता है।


बजट पेश होने के बाद करों में फेरबदल के कारण आधी रात से डीजल की कीमत 2.55 रुपए प्रति लीटर बढ़ी है। इसके बाद से ही यूपीए के सहयोगियों सहित विपक्ष इसका विरोध कर रहा है। विपक्ष ने बजट के दौरान ही वॉकआउट कर दिया था। सूत्रों के मुताबिक मुखर्जी चाहे मूल्यवृद्धि वापस लेने के प्रति उदासीन हो, लेकिन डीजल की कीमतें नीचे आएंगी।
 
Top