हां, सचिन ही हैं क्रिकेट के 'गॉड'

अभी तक ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज डॉन ब्रेडमैन ही क्रिकेट के 'गॉड' माने जाते थे। लेकिन अब 'मास्टर ब्लास्टर' सचिन तेंडुलकर इस मिथक को तोड़ते नजर आ रहे हैं। ब्रेडमैन ने भी करीब 2



0 साल तक ऑस्ट्रेलिया के लिए टेस्ट क्रिकेट खेला था और उनके नाम कई कीर्तिमान दर्ज हैं। हालांकि, पचास के दशक के बाद कई क्रिकेटर आए और उन्होंने अपनी छाप भी छोड़ी लेकिन डॉन की शख्सियत को कोई चुनौती नहीं दे सका। मगर अब लगता है कि पिछले बीस साल से रेकॉर्ड दर रेकॉर्ड तोड़ते जा रहे सचिन अब मॉडर्न क्रिकेट के 'भगवान' बन गए हैं। दुनिया के दिग्गज क्रिकेटर भी अब ब्रेडमैन की छाया से निकलकर तेंडुलकर की 'चमक' से चौंधियाए हुए हैं।

नासिर माने ब्रेडमैन से बेहतर
इंग्लैंड के पूर्व कप्तान नासिर हुसैन का मानना है कि सचिन डॉन ब्रेडमैन से भी उम्दा बैट्समैन हैं। हुसैन ने अपने कॉलम में लिखा, 'मुझे दो महान खिलाड़ियों के बीच तुलना कतई पसंद नहीं लेकिन बुधवार को तेंडुलकर की पारी देखने के बाद यह कहना होगा कि वह सर्वकालिक सर्वश्रेष्ठ बैट्समैन हैं। वह ब्रायन लारा और रिकी पॉन्टिंग से भी बेहतर हैं। सर विव रिर्चड्स, सुनील गावसकर और एलन बॉर्डर से भी बेहतर। मैं तो यह कहूंगा कि सर डॉन ब्रेडमैन से भी बेहतर बल्लेबाज। तेंडुलकर के सुनहरे करियर का इससे बेहतर अंत क्या हो सकता है।'

सईद ने भी दी शाबाशी
पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर सईद अनवर ने सचिन को बधाई देते हुए कहा कि उन्हें खुशी है कि उनका रेकॉर्ड भारत के इस स्टार बैट्समैन ने तोड़ा और उम्मीद जताई कि वह बढ़ती उम्र की समस्याओं को पीछे छोड़कर भविष्य में कई रेकॉर्ड अपने नाम करेंगे। अनवर ने कहा, 'रेकॉर्ड टूटने से किसी तरह का गम नहीं है बल्कि मैं बहुत खुश हूं कि सचिन जैसे महान खिलाड़ी ने मेरा रेकॉर्ड तोड़ा। मैं बहुत खुश हूं। सचिन जिस तरह से खेल रहा है, उसे देखते हुए वह निश्चित रूप से इसका हकदार था। इसमें दो राय नहीं है कि उसकी उम्र बढ़ रही है। इस उम्र में उसने डबल सेंचुरी जमाई, यह रोमांचक है।

क्लार्क भी पढ़ें कसीदे
ऑस्ट्रेलिया की ट्वेंटी-20 टीम के कप्तान माइकल क्लार्क ने सचिन को सर्वश्रेष्ठ बैट्समैन करार देते हुए कहा कि उन्हें कोई हैरानी नहीं है कि तेंडुलकर वन डे में डबल सेंचुरी जड़ने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज बन गए। क्लार्क ने कहा, 'उनका रेकॉर्ड ही इसका गवाह है। मैं बिल्कुल भी हैरान नहीं हूं। वह सर्वश्रेष्ठ बैट्समैन है, जिसे मैंने खेलते देखा है। मैंने उनकी पारी नहीं देखी लेकिन उसके हाइलाइट जरूर देखूंगा। वह बेहतरीन खिलाड़ी है। मुझे टीवी पर खेलते देखना ही नहीं बल्कि उसके खिलाफ खेलना भी बहुत पसंद है। वह बीस साल खेलते रहने के बावजूद अभी भी बालसुलभ उत्साह के साथ खेल रहे हैं।'
 
Top