चिली में जोरदार भूकंप, सूनामी की चेतावनी

चिली में शनिवार सुबह एक शक्तिशाली भूकंप के बाद आस-पास के लिए लैटिन अमेरिकी देशों में भी सूनामी की चेतावनी जारी कर दी गई है।




रिपोर्टों के अनुसार रिक्टर पैमाने पर इसती तीव्रता 8.3 नापी गई है। चिली टीवी के अनुसार भूकंप में अब तक 16 लोगों की मौत की खबर है।

भूकंप का केद्रबिंदु सेंटियागो से लगभग 340 किलोमीटर दूर बताया गया है। न्यूज़ एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार भूकंप की वजह से टेलिकॉम सेवाएं बाधित हुई हैं और मोबाइल फोन व टेलिफोन काम नहीं कर रहे हैं। खबरों के मुताबिक, भूकंप आने के लगभग 30 सेंकेड तक कंपन महसूस हुआ और उसके बाद बिजली चली गई। क्षण भर के लिए चारों तरफ घना अंधकार छा गया। दहशत की वजह से कई लोग घरों से बाहर निकल आए।

अमेरिका ने भूकंप आने के तुरंत बाद चिली, पेरू और इक्वाडोर के तटीय इलाको में सूनामी की चेतावनी जारी की और बाद में इसे कोलंबिया, पनामा और कोस्टा रिका तक बढ़ा दिया। अमेरिकी एजेंसी ने कहा है कि समुद्र का स्तर बढ़ा है, इसका अर्थ है कि सूनामी पैदा हुई है लेकिन यह नहीं बताया कि इसका आकार या विस्तार कितना है।

चिली की राष्ट्रपति मिचेल बेचलेट का कहना है कि अनेक लोगों के मरने की खबर है। उन्होंने आशंका जताई कि संख्या बढ़ सकती है। बेचलेट ने लोगों से शांत रहने और जरूरत पड़ने पर प्रशासन से संपर्क करने की अपील की है। उन्होंने कहा, देश को एक बड़े भूंकप का सामना करना पड़ा है। हम भूकंप के असर का पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं।'
 
Top