बैडमिंटन: थॉमस कप में जीते, उबेर कप में हारे

चेतन आनंद की अगुआई में भारतीय पुरुष टीम ने थॉमस कप में कंबोडिया को 5-0 से हरा दिया, जबकि महिला टीम उबेर कप में जापान से 1-4
से हार गई। एशिया जोन बैडमिंटन टूर्नामेंट के दूसरे दिन चेतन ने चांपिसे वान को 21-11, 21-10 से हराया, वहीं अरविंद भट्ट ने वीस्ना ट्रोंग को 21-4, 21-9 से मात दी। वी दीजू और जिष्णु सान्याल की जोड़ी ने मेसा वेंडी और पी चिंडेट को 21-7, 21-9 से हराकर 3-0 की बढ़त बना ली। चौथे मैच में अनूप श्रीधर ने सोपोर्स सुओन को 21-9, 21-13 से हराया, वहीं सनावे थॉमस और रूपेश कुमार ने ट्रोंग और वान को 21-10, 21-8 से हराकर भारत को 5-0 से जीत दिला दी। पहले मैच में सोमवार को भारत ने श्रीलंका को 5-0 से हराया था।

महिला वर्ग में साइना नेहवाल भारत के लिए एकमात्र जीत दर्ज करने में कामयाब रही, जबकि जापान ने दूसरे लीग मुकाबले में भारतीय टीम को 4-1 से हरा दिया। साइना ने गोटो को पहले गेम में 21-13 से हराया और दूसरे में 1-0 से आगे चल रही थी, जब जापानी प्रतिद्वंद्वी ने मैदान छोड़ दिया। हालांकि, भारतीय टीम के बाकी सदस्य जीत दर्ज करने में नाकाम रहे। अपर्णा बालन और श्रुति कूरियन को जापान की मामी नेतो और शिजूका मत्सुओ के हाथों 18-21, 21-17, 14-21 से पराजय झेलनी पड़ी। नैशनल चैंपियन तृप्ति मुरगुंडे को सायका सातो ने 21-16, 21-19 से हराया। ज्वाला गुट्टा और अश्विनी पोनप्पा के मियुकी माएदा और सातोको सुतसुना ने 21-13, 13-21, 21-12 से मात दी। इरिको हिरोस ने भारत की गायत्री वर्तक को पांचवें मैच में 21-12, 21-7 से शिकस्त दी।
 
Top