समरेश ने जीती 'जंग', टॉप पर भारत

समरेश जंग ने 'गोल्डफिंगर' की संज्ञा को एक बार फिर सही साबित करते हुए गोल्ड मेडल अपनी झोली में डाला, जबकि कॉमनवेल्थ शूटिं
ग चैंपियनशिप के चौथे दिन भारत ने तीन और गोल्ड मेडल जीतकर टेबल के टॉप पर कब्जा बरकरार रखा। भारत के हिस्से में 9 गोल्ड, पांच सिल्वर और तीन ब्रॉन्ज मेडल आ चुके हैं। दूसरे स्थान पर काबिज इंग्लैंड को आठ मेडल मिले हैं। कर्णी सिंह रेंज पर जन-गण-मन की सुरलहरियां बार-बार गूंजती रहीं। जंग और जाकिर खान ने 10 मीटर एयर पिस्टल स्पर्धा में 1158 के स्कोर के साथ गोल्ड मेडल जीता।

मेलबर्न कॉमनवेल्थ गेम्स में पांच गोल्ड मेडल जीतने वाले जंग और जाकिर ने 579 का स्कोर किया। इंग्लैंड के माइकल गोल्ट और निक बाक्सटर को सिल्वर मेडल मिला, जबकि ऑस्ट्रेलिया के क्रिस्टोफर रॉर्बट्स और अल्फियो सी. ने ब्रॉन्ज मेडल जीता। 25 मीटर रैपिड फायर पिस्टल स्पर्धा में भारत के विजय कुमार ने 588 के स्कोर के साथ गोल्ड मेडल जीता। भारत के ही गुरप्रीत सिंह को सिल्वर और पेम्बा तमांग को ब्रॉन्ज मेडल मिला।

महिला वर्ग में मीना कुमारी ने 50 मीटर राइफल थ्री पोजिशन में गोल्ड मेडल जीता। भारत की ही लज्जा गोस्वामी ने सिल्वर मेडल अपने नाम किया, जबकि ब्रॉन्ज मेडल इंग्लैंड की शेरोन ली को मिला। पुरुषों के डबल ट्रैप वर्ग में मोहम्मद अशब एक पॉइंट से गोल्ड से चूक गए। उन्हें सिल्वर मेडल मिला, जबकि इंग्लैंड के स्टीवन स्कॉट ने गोल्ड जीता। विक्रम भटनागर ने ब्रॉन्ज मेडल जीता। गगन नारंग ने 10 मीटर एयर राइफल टीम और व्यक्तिगत स्पर्धा में बाजी मारी।
 
Top