नारंग का रेकॉर्ड, भारत ने साधे दो गोल्ड

स्टार शूटर गगन नारंग और पीटी रघुनाथ ने कर्णी सिंह रेंज पर आठवीं कॉमनवेल्थ शूटिंग चैंपियनशिप के पहले दिन शुक्रवार को नए रे


गोल्ड मेडल के साथ गगन नारंग और पीटी रघुनाथ।

कॉर्ड के साथ दस मीटर एयर राइफल की टीम स्पर्धा में गोल्ड मेडल जीता, जिससे भारत दो गोल्ड समेत चार मेडल लेकर टेबल में चोटी पर काबिज है।

इस सदाबहार निशानेबाज ने पुरुषों की दस मीटर एयर राइफल टीम स्पर्धा में 600 में से 599 अंक बनाए और अपने जोड़ीदार पीटी रघुनाथ (594) के साथ रेकॉर्ड 1193 पॉइंट्स के साथ भारत को पहला गोल्ड दिलाया।

भारत को दिन का दूसरा गोल्ड अनिसा सय्यद और अनुराज सिंह ने महिलाओं की 25 मीटर पिस्टल की टीम स्पर्धा में दिलाया। बापू बंजारे और विराज सिंह ने पुरुषों की 50 मीटर पिस्टल में सिल्वर, जबकि लज्जा गोस्वामी और तेजस्विनी सावंत ने महिलाओं की 50 मीटर राइफल थ्री पॉजिशन में ब्रॉन्ज मेडल हासिल किया। हालांकि दिन का आकर्षण नारंग का प्रदर्शन रहा, जिन्होंने दस मीटर एयर राइफल टीम स्पर्धा में 1193 पॉइंट्स के साथ चैंपियनशिप का नया रेकॉर्ड बनाया। इससे पहले का रेकॉर्ड भी नारंग के नाम पर ही था। उन्होंने 2005 में मनोज कुमार के साथ मिलकर 1183 पॉइंट्स बनाए थे।

पुरुषों की दस मीटर एयर राइफल टीम स्पर्धा का सिल्वर मेडल इंग्लैंड के जेम्स हकल और केन पार जूनियर (1185 पॉइंट्स) ने, जबकि ब्रॉन्ज मेडल बांग्लादेश के आसिफ हुसैन खान और शोवन चौधरी (1182) ने जीता। महिलाओं की 25 मीटर पिस्टल टीम स्पर्धा में जहां भारत की अनिसा और अनुराज ने 1147 पॉइंट्स बनाकर गोल्ड हासिल किया, वहीं ऑस्ट्रेलिया की लिंडा रियान और इलेना गालिबोवटेच (1138 पॉइंट्स) को सिल्वर और इंग्लैंड की जॉर्जिना जेइकी और जुडिया लिडाल (1129 पॉइंट्स) को ब्रॉन्ज मेडल मिला।

पुरुषों की 50 मीटर पिस्टल टीम स्पर्धा में बंजारे और विराज ने 1059 पॉइंट्स बनाए और उन्हें सिल्वर मेडल से संतोष करना पड़ा। इस स्पर्धा का गोल्ड इंग्लैंड के माइकल गाल्ट और निक बक्सटर ने 1082 पॉइंट्स बनाकर जीता। ऑस्ट्रेलिया के अल्फियो कास्ग्रेंड और जानेक जान्स्की (1030 पॉइंट्स) ने ब्रॉन्ज मेडल हासिल किया।

भारत को महिलाओं की 50 मीटर राइफल थ्री पॉजिशन में भी सिल्वर मिल जाता लेकिन गोस्वामी और सावंत मामूली अंतर से चूक गई। गोस्वामी और सावंत के साथ-साथ वेल्स की जेनिफर कोरिस और सियान कोरिस ने समान 1135 का स्कोर बनाया लेकिन वह सर्वश्रेष्ठ दस स्कोर में पिछड़ गईं और उन्हें ब्रॉन्ज मेडल से संतोष करना पड़ा। स्कॉटलैंड की जेनिफर मैकिनटोस और के कोपलैंड (1136 पॉइंट्स) ने इस स्पर्धा का गोल्ड मेडल हासिल किया।
 

deep

Prime VIP
bai eh khabar hai kehre saal di?????????2010 diyan games ch tan aje v 225 din paye ne

te uston pehlan diyan 4 saal pehlan 2006 ch hoyiyan si
 
sukar a bharat ko bhi koi sone ka inaam mila
yahoo_giggle-1.gif
 
Top