सोना-चांदी में भारी गिरावट

सोना-चांदी में भारी गिरावट नई दिल्ली। यूरो के मुलाबले डालर के मजबुत होने से विदेशों में तेजी के बावजुद मांग कमजोर रहने के कारण दिल्ली सर्राफा बाजार में 210 प्रति दस ग्राम टूट गया जबकि चांदी के दाम 650 रूपए की गिरावट दर्ज की गई। अंतरराष्ट्रीय बाजार में सप्ताह के प्रारंभ में सोना 1138.10 डॉलर प्रति औस पर बोला गया जो सप्ताह में 35.80 डॉलर प्रति औस की गिरावट के साथ 1092.80 डालर प्रति औस पर बंद हुआ। इस दौरान चांदी का कारोबार भी ढीला रह और सप्ताह के पहले कारोबारी दिवस के 18.38 डालर प्रति ओस से सप्ताहांत में 1.40 डालर की गिरावट के साथ 16.98 डालर प्रति औस पर बोला गया। साप्ताह डिलीवरी में भाव भारी बिकवाली के चलते क्रमश 1500 रूपए और 1550 रूपए की गिरावट के साथ सप्ताहांत में क्रमश: 27100 रूपए और 26700 रूपए किला बंद हुए। चांदी सिक्का के भाव 200 रूपए टूट कर सप्ताहांत में 33500-33600 रूपए प्रति सैकडा बंद हुए।
 
Top