किसानों का बकाया नहीं चुकाया, गोदाम सील

jassmehra

(---: JaSs MeHrA :---)
गन्ना किसानों की 145 करोड़ रुपये की बकाया राशि कथित तौर पर नहीं चुकाने पर यहां एक चीनी मील के चार गोदाम सील कर दिए गए हैं. जिला अधिकारी राकेश कुमार सिंह ने बताया कि राणा चीनी मील के चार गोदामों पर एसडीएम, जिला गन्ना अधिकारी, तहसीलदार, गन्ना विभाग के सचिव और पुलिस के एक दल ने छापा मारा था, जिसके बाद उन्हें सील कर दिया गया.

यह छापेमारी किसानों की बकाया राशि कर कथित तौर भुगतान नहीं करने पर की गयी. अधिकारियों ने बताया कि दल को 12,973 चीनी के बोरे और 72,419 क्विंटल सीरा टैंकों में मिला, जिसकी कीमत 12 लाख रुपये है. उसे जब्त कर लिया गया है.

जिलाधिकारी ने कहा कि बकाया चुकाने के लिए प्रबंधकों को 15 दिन की समय सीमा दी गई है और इसमें विफल रहने पर प्रशासन जब्त चीनी का निपटारा कर देगा. उन्होंने दावा किया, ‘कुल बकाया का 24 प्रतिशत किसानों के बैंक खातों में जमा कर दिया गया है.’ भारतीय किसान यूनियन के जोनल सचिव परशुराम शर्मा ने प्राधिकारियों पर भंडार का सत्यापन नहीं करने का आरोप लगाया और धमकी दी कि अगर वे प्रशासन की कार्रवाई से संतुष्ट नहीं हुए तो एसडीएम का घेराव करेंगे.
 
Top