तीसरा वनडेः साउथ अफ्रीका 90 रनों से जीता

अहमदाबाद।। मोटेरा की पिच एक बार फिर भारत के लिए अनलकी साबित हुई। यहां पर खेले गए अंतिम वनडे मैच में साउथ अफ्रीका ने भारत को 90 रनों से हरा दिया। जीत के लिए 366 रनों का पीछा करने
उतरी भारतीय टीम 275 रन बनाकर आउट हो गई। इस तरह से भारत ने तीन मैचों की यह सीरीज 2-1 से जीत ली।

जीत के लिए 366 रनों का पीछा करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत ठीक नहीं रही। शुरू से ही विकेट एक नियमित अंतराल पर गिरते रहे। भारत की ओर से विराट कोहली ने 57, रोहित शर्मा ने 48 और सुरेश रैना ने 49 रनों की पारी खेली। अंतिम ओवर्स में रवींद्र जडेजा ने हमेशा की तरह अच्छे शॉट खेले, लेकिन तब तक मैच लगभग भारत के हाथ से निकल चुका था।

सहवाग और सचिन को आराम दिए जाने के कारण कार्तिक और मुरली विजय ने भारत की ओपनिंग की, पर दोनों टीम को अच्छी शुरुआत नहीं दे पाए। भारत का स्कोर जब 40 रन हुआ, तब तक दोनों ओपनर पविलियन लौट चुके थे। कोहली और रोहित शर्मा ने पिच पर रुककर टीम को मजबूती देने की कोशिश की। दोनों ने तीसरे विकेट के लिए 95 रन जोड़े। 135 के स्कोर पर तीसरा विकेट गिरा और उसके बाद लगातार विकटों के गिरने का सिलसिला जारी रहा और भारतीय टीम 44.3 ओवर्स में 275 रन बनाकर आउट हो गई।

इससे पहले कप्तान कालिस और डिविलियर्स के बीच हुई 173 रनों की पार्टनरशिप की बदौलत साउथ अफ्रीका ने तीसरे वनडे मैच में भारत के सामने जीत के लिए 366 रनों की चुनौती रखी है। कालिस और डिविलियर्स दोनों ने सेंचुरी लगाई। कालिस ने 104 और डिविलियर्स ने 102 रनों की पारी खेली। साउथ अफ्रीका ने 50 ओवरों में दो विकेट के नुकसान पर 365 रन बनाए।

मोटेरा मैदान पर दक्षिण अफ्रीका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। हाशिम अमला और लूट्स बोसमन ने टीम को मजबूत शुरुआत दी और पहले विकेट के लिए दोनों बल्लेबाजों ने 113 रनों की साझेदारी की। अमला ने 87 रनों की शानदार पारी खेली।

बोसमन ने तेजी से रन बटोरे। मैच के 16वें ओवर में यूसुफ पठान की गेंद पर आउट होने से पहले उन्होंने 46गेंदों पर 68रनों की तेज पारी खेली। उनकी इस पारी में सात चौके और चार छक्के शामिल रहे। बोसमन के आउट होने के बाद कप्तान कालिस उनका स्थान लेने आए।

मैच के 33वें ओवर में अमला के रूप में दक्षिण अफ्रीका का दूसरा विकेट गिरा। उन्होंने 87 रन बनाए। अपनी इस पारी के दौरान उन्होंने 103 गेंदों का सामना किया और आठ चौके लगाए। अमला और कैलिस के बीच दूसरे विकेट के लिए 79 रनों की पार्टनरशिप हुई।

इसके बाद डिविलियर्स ने कालिस के साथ मोर्चा संभाला। दोनों ने तीसरे विकेट के लिए 173 रनों की साझेदारी की। कालिस ने 94 बॉल का सामना करते हुए पांच चौके व तीन छक्कों की सहायता से 104 रन बनाए जबकि डिविलियर्स ने मात्र 59 गेंदों का सामना करते हुए 11 चौके व तीन छक्कों की सहायता से 102 रन बनाए।

भारतीय टीम ने ग्वालियर में दोहरा शतक लगाने वाले मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंडुलकर, ओपनर वीरेंद्र सहवाग और फास्ट बोलर आशीष नेहरा को इस मैच में आराम दिया था।
 
Top