Punjab News बच्चों को नकल कराने के आरोप में 9 टीचर सस्पे&#

पंजाब के शिक्षा विभाग ने आठवीं व बाहरवीं क्लास के पेपरों में बच्चों को नकल कराने के आरोप में 9 टीचरों को सस्पेंड कर दिया है।

इनमें गुरदासपुर के चार, मानसा का एक, नवांशहर के 2 और होशियारपुर के 2 टीचर शामिल हैं। इसका खुलासा डायरेक्टर जनरल स्कूल के डिप्टी प्रोजेक्ट अफसर विजय खोसला ने किया। उन्होंने बताया कि संबंधित टीचरों द्वारा बच्चों को नकल कराने के आरोप की पुष्टि होने के बाद ही निलंबित करने के आदेश जारी किए गए हैं।


उन्होंने बताया कि चंडीगढ़ में एक कंट्रोल रूम की स्थापना की गई है, जिसमें कोई भी व्यक्ति अपने स्कूल या इलाके में नकल होने की शिकायत दर्ज करा सकता है। शिकायतकर्ता नाम गुप्त रखना चाहे तो कंट्रोल रूम में बैठे कर्मचारी ऐसा ही करेंगे। 0172-6541673 फोन नंबर शिकायत की जा सकती है। लिखित रूप में शिकायत फैक्स नंबर 0172-2624687 पर भेजी जा सकती है। शिक्षा अधिकारी विजय खोसला के मोबाइल नंबर 9814741179 पर भी शिकायत की जा सकती है।


उन्होंने कहा कि किसी भी टीचर को नकल कराते पकड़ा जाता है या फिर वह क्लास रूम में चल रही नकल पर काबू नहीं कर पाता तो उसके खिलाफ विभागीय कार्रवाई की जाएगी।
 

tomarnidhi

Well-known member
Re: बच्चों को नकल कराने के आरोप में 9 टीचर सस्प&#237

:thnx
 
Top