86 करोड़ से सजा माया का बंगला : शिवपाल

$hokeen J@tt

Prime VIP
86 करोड़ से सजा माया का बंगला : शिवपाल


बलरामपुर।। उत्तर प्रदेश के लोकनिर्माण और सिंचाई मंत्री शिवपाल सिंह यादव ने कहा कि राज्य की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती के बंगले में कराई गई मरम्मत में धांधली के सबूत मिल गए हैं। दोषियों को कतई बख्शा नहीं जाएगा और उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। शिवपाल ने पिछले 20 साल से अधूरे पड़े कोडरई घाट पुल के निरीक्षण के दौरान पत्रकारों से बातचीत में यह विचार व्यक्त किए।

उन्होंने कहा कि माया के 'लकी' बंगले के जीर्णोद्धार कार्य में भारी वित्तीय अनियमितताओं के सुबूत मिल गए हैं और जांच रिपोर्ट मिलने के बाद दोषी लोगों को जेल भी जाना पड़ सकता है। गौरतलब है कि शिवपाल यादव ने लखनऊ के 13, माल एवेन्यू स्थित मायावती को आवंटित बंगले के जीर्णोद्धार कार्य में खर्च हुए धन की जानकारी लेने के लिए सूचना का अधिकार कानून के तहत आरटीआई में याचिका दायर की थी। जवाब में बताया गया कि आलीशान बंगले की मरम्मत में करीब 86 करोड़ रुपये खर्च किए गए। शिवपाल ने कहा कि मायावती के शासनकाल में हुए घोटालों की जांच शुरू करा दी गई है। उन्होंने कोडरई घाट पुल का निर्माण एक हफ्ते के अंदर शुरू कराने का आश्वासन दिया। पुल को एक साल में पूरा कर लिया जाएगा। उन्होंने पुल को बनवाने में लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों के खिलाफ जांच का आदेश दिया।

सिंचाई मंत्री ने गेहूं खरीद केंद्रों पर किसानों के शोषण की शिकायत मिलने पर अफसोस जताया। उन्होंने कहा कि किसानों से ज्यादती के मामलों पर संबंधित उप जिलाधिकारी और मंडी सचिव को निलंबित किया जाएगा।
 
Top