'वेस्टइंडीज गए 8 खिलाड़ी ओवरवेट और 3 अनफिट'

टी20 वर्ल्ड कप में सुपर-8 से ही टीम इंडिया की शर्मनाक विदाई पर टीम के कोच गैरी कर्स्टन बीसीसीआई को एक रिपोर्ट सौंपने वाले हैं। हमारे सहयोगी चैनल टाइम्स नाउ के मुताबिक इस रिपोर्ट में गैरी ने क्रिकेटरों के गैर-जिम्मेदाराना रवैये के बारे में कई खुलासे किए हैं।

गैरी की रिपोर्ट के मुताबिक, वेस्टइंटीज में टी 20 वर्ल्ड कप के लिए चुनी गई टीम के 8 खिलाड़ी ओवरवेट थे, जिनमें से 3 तो किसी भी इंटरनैशनल गेम के लिए फिट तक नहीं थे। गैरी के मुताबिक, कुछ खिलाड़ी बार-बार कहने के बावजूद अपनी आदत सुधारने के लिए तैयार नहीं हैं। इन खिलाड़ियों का कहना है कि मैदान के बाहर उन्हें आजादी चाहिए। ये खिलाड़ी अपनी आदतों में सुधार लाने के बजाए कहते हैं कि अगर कोई अनुशासन टूटता है, तो वे जुर्माना भरने के लिए तैयार हैं।

कोच गैरी टीम सलेक्शन को लेकर भी खुश नहीं है। वर्ल्ड कप के लिए टीम चुने जाने से पहले सिलेक्टर्स ने उनसे कोई सलाह नहीं ली। सूत्रों ने बताया कि गैरी कर्स्टन फास्ट बोलर इशांत शर्मा को वेस्टइंडीज ले जाना चाहते थे लेकिन उनकी राय को कोई तवज्जो नहीं दी गई। बताया जा रहा है कि टीम इंडिया के कुछ खिलाड़ियों और सिलेक्टर्स के रवैये से कर्स्टन काफी अपसेट हैं और वह इस बारे में बीसीसीआई को भी बताएंगे।
 
भारतीय क्रिकेट टीम की समस्या टी-ट्वेंटी वर्ल्ड कप से बाहर होने के बाद बढ़ती ही जा रही है। रिपोर्टों के मुताबिक कुछ खिलाड़ियों का यहां एक पब में झगड़ा भी हो गया था।

हालांकि युवराज सिंह ने इन दावों से इनकार किया है। रिपोर्टों के अनुसार बुधवार की रात छह भारतीय खिलाड़ी एक लोकल पब में गए थे, जहां प्रशंसकों ने उन्हें टी-ट्वेंटी वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में जगह नहीं बना पाने के लिए ताने मारकर उनका अपमान करना शुरू कर दिया।

रिपोर्टों के मुताबिक, पेसर आशीष नेहरा और जहीर खान ने अपना आपा खो दिया और उनके साथ झगड़ा कर बैठे, जिसके बाद युवराज को बीच-बचाव कर उन्हें रोका। हालांकि युवराज ने खुद इन रिपोर्टों को खारिज कर दिया। उन्होंने ट्विटर पर लिखा है, 'हमारी कोई लड़ाई नहीं हुई, और न ही कोई बहस हुई।'

साथ ही उन्होंने मीडिया को मुद्दा बनाने से भी मना किया। रिपोर्टों के अनुसार हरभजन सिंह, रोहित शर्मा और सुरेश रैना भी इस मौके पर मौजूद थे। महेंद्र सिंह धोनी की अगुआई में भारतीय टीम सुपर 8 राउंड का एक मैच भी नहीं जीत सकी और श्रीलंका के हाथों हार कर टूर्नामेंट से बाहर हो गई, जिससे उनके प्रशंसक काफी निराश हैं।
 
Top