Punjab News हरभजन पर लगा 7 लाख का जुर्माना

हरभजन की फुलटॉस का सुमन फायदा नहीं उठा पाए और इस ऑफ स्पिनर को वापस कैच थमा बैठे। हरभजन ने कैच लपकने के बाद इस बल्लेबाजी को अपशब्द कहे। आईपीएल के सीईओ सुंदर रमन ने कहा कि
मैच रैफरी गुंडप्पा विश्वनाथ ने हरभजन को लेवल वन अपराध का दोषी पाया और उन पर 15000 डॉलर (करीब सात लाख रुपये)का जुर्माना लगाया।

सुंदर रमन ने अपने ट्विटर पेज पर कहा, हरभजन सिंह पर मैच रैफरी ने जुर्माना लगाया है। उन्हें लेवल वन अपराध का दोषी पाया गया। जुर्माने के बावजूद हालांकि हरभजन के लिए यह मैच काफी यादगार रहा। उन्होंने 18 गेंद में नाबाद 49 रन की पारी खेलने के अलावा 31 रन देकर तीन विकेट चटकाए। उन्हें मैन ऑफ द मैच भी चुना गया।

मुंबई इंडियंस ने हरभजन सिंह का बचाव करते हुए सोमवार को यहां कहा कि इस ऑफ स्पिनर ने जोश में आकर कल यहां डेक्कन चार्जर्स के टी सुमन के खिलाफ कड़ी टिप्पणी की थी जिसके लिये उन पर 15 हजार डॉलर का जुर्माना किया गया।

आईपीएल की इस फ्रेंचाइजी के निदेशक ( क्रिकेट ) टी. ए. शेखर ने कहा, उन्होंने जोश में आकर ऐसा किया। हमें उस समय विकेट की जरूरत थी और हरभजन हमेशा जोश से भरा होता है। इसे बड़ा मसला न बनाया जाए तो बेहतर होगा। इस स्टार स्पिनर ने सुमन को फुलटास पर आउट करने के बाद इस बल्लेबाज के खिलाफ अपशब्दों का प्रयोग किया था।

आईपीएल द्वारा रविवार को जारी किए गए एक बयान में कहा गया है, ''आईपीएल के कोड ऑफ कंडक्ट का उल्लंघन करने के लिए हरभजन सिंह पर जुर्माना लगाया गया है। हरभजन को आवश्यकता से अधिक छींटाकशी करने का दोषी पाया गया है।'' मैच रेफरी जी. विश्वनाथ ने उन्हें दोषी पाया।
 
Top