आश्रम में भंडारे के दौरान भगदड़, 65 मरे

उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ जिले में संत कृपालु महाराज के आश्रम में भंडारे के दौरान मची भगदड़ में कम से कम 65 लोगों की मौत


हो गई और कई घायल हो गए है। मृतकों की संख्या बढ़ने की भी आशंका जताई जा रही है। घायलों में 15 की हालत गंभीर बताई जा रही है। इस बीच घटना की जांच के आदेश दे दिए गए हैं।

प्रतापगढ़ से 65 किलोमीटर दूर कुंडा में रामजानकी मंदिर में कृपालु महाराज का आश्रम है। यहां उनका प्रवचन सुनने काफी तादाद में लोग जमा होते हैं। गुरुवार को कृपालु महाराज ने अपनी धर्मपत्नी के श्राद्ध के मौके पर भंडारे का आयोजन किया था। इसमें 10 हजार से ज्यादा लोग शामिल हुए थे।

मंदिर में बन रहा गेट भंडारे के दौरान टूट गया, जिससे भीड़ अनियंत्रित हो गई और भगदड़ मच गई। यूपी पुलिस के एडीजी (लॉ ऐंड ऑर्डर)बृजलाल ने लखनऊ में बताया कि भगदड़ में 50 लोगों के मरने और 100 से अधिक के घायल होने की रिपोर्ट है। मृतकों में विदेशी भी शामिल हैं।

हादसे के बाद जिला प्रशासन के सभी बड़े अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं और राहत कार्यों का निर्देशन कर रहे हैं। सभी घायलों को जिला अस्पताल और कृपालु अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

राज्य सरकार ने भगदड़ की घटना की जांच के आदेश दे दिए हैं। इलाहाबाद के मंडलायुक्त को इस मामले की जांच की जिम्मेदारी सौंपी गई है। मंत्रिमंडलीय सचिव शशांक सेकर सिंह ने लखनऊ में संवादादाताओं को बताया कि मंडलायुक्त 24 घंटे में जांच की रिपोर्ट दे देंगे। उस रिपोर्ट के आधार पर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
 
Top