62-वर्षीय रमन कपूर की हिप-हॉप एलबम ‘लवली कुड़ी

दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी ऑप्टिकल स्टोरेज मीडिया निर्माता कंपनी, मोजर बेयर ने आज यहां चंडीगढ़ प्रेस क्लब में अपनी पहली पंजाबी म्यूजिक एलबम ‘लवली कुड़ी’ लांच की। यह 62-वर्षीय बिजनेसमैन रमन कपूर की भी पहली एलबम है। इसके म्यूजिक वीडियो में ‘मुन्ना भाई एमबीबीएस’ फेम वाली मुमैथ खान, मेघना नायडू और नेहा ने अपनी जानदार उपस्थिति दर्ज करायी है।


‘लवली कुड़ी’ एलबम में गायक कपूर ने कुछ गीत गाए हैं, जिनमें प्रमुख हैं शीर्षक गीत ‘लवली कुड़ी’, ‘चश्मे बद्दूर’ और ‘अजब शराबी’। इस एलबम में हिप-हॉप, कव्वाली, रोमांटिक गीत, गजल और डांस नंबर आदि शामिल हैं। रमन कपूर ने बताया कि ‘लवली कुड़ी’ म्यूजिक वीडियो एलबम के सभी गीत युवा श्रोताओं को खास तौर पर पसंद आएंगे।


मेरी लंबे समय से ऐसा कुछ रचनात्मक करने की तमन्ना रही थी, लेकिन बिजनेस की व्यस्तता के चलते मौका नहीं निकाल पा रहा था। परंतु अब जब मुझे समय मिला तो मैंने अपने दिल की आवाज को सुनते हुए यह एलबम पेश की है। मोजर बेयर के सीओओ श्री हरीश ध्यानी के अनुसार ‘हम हमेशा ही नयी प्रतिभाओं को आगे बढ़ने का मौका देते हैं और हमें खुशी है कि ऐसी ही नयी प्रतिभा गायक रमन कपूर के रूप में हमारे सामने आयी।


इनके गीतों को खूब पसंद किया जायेगा। रमन 62 वर्ष के जरूर हैं लेकिन इनकी आवाज में युवाओं जैसी ताजगी व जोश है, जो किसी भी श्रोता को अपनी ओर आकर्षितकरने में सक्षम है।’ मोजर बेयर ने कंपलीट सेट के रूप में सीडी के साथ छह गीतों की एक डीवीडी भी दी है। पूरे सेट की कीमत है 149 रुपये। वीडियो को डायरेक्ट किया है शरीन मंत्री ने और म्यूजिक कम्पोज किया है- निखिल एवं सतीश शर्मा ने।


‘मूला’ वीडियो को डायरेक्ट किया है अमरजीत-सावंत ने। एलबम का पहला गीत ‘लवली कुड़ी’ एक जानदार नृत्य आधारित ट्रैक है, जिसे पंजाबी में विमल कश्यप ने लिखा है, जो खुद एक गैर पंजाबी हैं। श्री रमन कपूर दुनियाभर में घूमे हैं और उनका इंटरनेशनल टेस्ट है। इस नाते एलबम का दूसरा गीत ‘मूला’ एक हिप-हॉप नंबर है, जो उनकी इस बात को साबित भी करता है। अगला गीत ‘चश्मे बद्दूर’ एक बहुत ही बढ़िया गीत है, जिसे हर कोई पसंद करेगा।


चौथा गीत ‘लुट गया सरदार’ एक पंजाबी मस्ती भरा ट्रैक है। पांचवा गीत ‘अजब शराबी’ और इससे अगला ‘दीवाना’ दोनों ऐसे गीत हैं जिन्हें विस्की के गिलास के साथ एंज्वॉय किया जा सकता है। इसमें दो कव्वाली भी हैं, पैम कपूर की लिखी ‘जिंदगी के सफर’ तथा ‘इश्क-इश्क’। इन दोनों में पूर्णिमा की आवाज भी शामिल है। नौवां गीत ‘मत करो फिक्स’ क्रिकेट के बारे में एक फनी सांग है, जिसे साथ में प्रिया ने गाया है। अंतिम दो गीत ‘लवली कुड़ी’ और ‘लुट गया सरदार’ रीमिक्स हैं।
 

prithvi.k

on off on off......
Re: 62-वर्षीय रमन कपूर की हिप-हॉप एलबम ‘लवली कुड़

lovely kudi..wah uncle :d :lol

######

http://www.moserbaerhomevideo.com/title-view.htm?titleid=6925

P.S-

61-year-old singer debuts with Lovely Kudi

######


Age doesn’t come between passion for learning and doing something new, proving the fact we have Raman Kapoor who abides by this principle, as he debuts with a music album Lovely Kudi at an age when most people are planning retirement.

The 61-year-old singer launched his debut music album amidst much fan-fare in an event, which saw the attendance of lovely kudis Mumaith Khan of the Munnabhai MBBS fame along with Meghna Naidu and Neha who have also danced in 3 videos of Lovely Kudi.

Starting the event with the album’s launch, Raman performed on the title song ‘Lovely Kudi’ along with Mumaith Khan. He also sang two more tracks from his album, namely ‘Chashme-bad-door’ and ‘Ajjab Sharabi’.

An elated Raman Kapoor says, “This is indeed an exciting moment for me. Music has always had a big impact in my life. I am happy that with Lovely Kudi, I have been able to turn my dreams into reality.”

Incidentally Lovely Kudi also marks the entry of Moser Baer as a music production company.

Lovely Kudi
is a mix of 11 tracks including Hip-Hop, Qawwali, Romantic, Ghazal and dance numbers. The music for the album has been composed by music director Nikhil and Satish Sharma.

for vid
https://www.unp.me/f56/lovely-kudi-staring-sizzling-south-di-mumaith-khan-76434/
 
Top