भारत ने बांग्लादेश को 6 विकेट से हरा दिया

सहवाग की घातक गेंदबाजी और गंभीर की खूंटा गाड़ बल्लेबाजी के दम पर भारत ने 9वें माइक्रोमैक्स एशिया कप में बांग्लादेश को 6 विकेट से हरा दिया। बांग्लादेश के 167 रन का पीछा करने उतरी भारतीय टीम ने 116 गेंद शेष रहते लक्ष्य को पा लिया। भारत की ओर से बल्लेबाजी में गौतम गंभीर ने सर्वाधिक 81 रनों का योगदान दिया। वहीं कप्तान धोनी ने नाबाद 38 रनों की पारी खेली। भारत की इस आसान जीत में बहुत हद तक बांग्लादेश की लचर बल्लेबाजी का भी योगदान रहा। चार बांग्लादेशी बल्लेबाज पार्ट टाइम स्पिनर वीरेंद्र सहवाग के सामने घुटने टेक दिए। बांग्लादेश ने अंतिम पांच विकेट तीन ओवर में खोए और मात्र 35 ओवरों में ऑल आउट हो गए।




168 रन के साधारण लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम को सलामी बल्लेबाजों ने तेज शुरुआत दी। हालांकि सहवाग 11 रन बनाकर मशरफे मुर्तजा की गेंद पर आउट हो गए।



इससे पहले बांग्लादेश के कप्तान शाकिब उल हसन ने लगातार दो गेंदों पर दो विकेट झटक कर भारत को बैकफुट पर धकेल दिया था। हसन ने विराट कोहली को 11 रन के निजी स्कोर पर स्टंप आउट कराया और अगली ही गेंद पर रोहित शर्मा को पगबाधा आउट किया। माइक्रोमेक्स एशिया कप के दूसरे मुकाबले में सहवाग 11 रन बनाकर मशरफे मुर्तजा की गेंद पर आउट हुए।


इमरूल कायेस (37) और मुश्फिकर रहमान (30) रहे।


वीरेंद्र सहवाग ने खतरनाक स्पेल डालते हुए महज छह रन देकर चार बांग्लादेशी बल्लेबाजों को चलता किया। उन्होंने एक ही ओवर में सैयद रसेल, शफीउल इस्लाम और सुहरावदी शुवो का विकेट चटकाते हुए बांग्लादेशी पारी को ढहा दिया। भारत की ओर से नेहरा ने दो, सहवाग ने चार, प्रवीण कुमार, रोहित शर्मा, रवींद्र जडेजा और हरभजन सिंह ने एक-एक विकेट लिया।

सहवाग के गेंद हाथ में लेते ही जैसे बांग्लादेश की पारी पर ब्रेक लग गया। वीरू ने पहले मुश्फिकर रहीम को विकेट के पीछे लपकवाया। उसके बाद सहवाग ने शुवो को पगबाधा आउट किया। फिर लगातार गेंदों पर वीरू ने शफीउल इस्लाम और सैयद रसेल को पैवेलियन की राह दिखाई।

बांग्लादेश ने की पारी 35 वें ओवर में ही सिमट गई।
 
Top