रेल बजट: 54 नई ट्रेनें, यात्रियों को राहत

रेल मंत्री ममता बनर्जी ने बुधवार को लोकलुभावन बजट ही पेश किया, जिसकी उम्मीद की जा रही थी। ममता ने पैसेंजर्स किरायों से को



ई छेड़छाड़ नहीं की और न ही माल भाड़े में किसी तरह की बढ़ातरी का ऐलान किया। फर्टिलाइजर और केरोसीन की ढुलाई के भाड़े पर प्रति वैगन 100 रुपये की कटौती किए जाने का ऐलान किया गया। उन्होंने इंटरनेट से टिकट कटाने पर लिए जाने वाले सर्विस चार्ज में 50 फीसदी की कटौती का ऐलान किया। एसी टिकट के लिए अब 40 के बजाए 20 रुपये और स्लीपर क्लास के लिए 20 के बजाय 10 रुपये सर्विस चार्ज देना होगा।

ममता बनर्जी ने इसके अलावा 2010-11 में 54 नई रेलगाड़ियां चलाने की घोषणा की, जसमें से 10 दुरंतो ट्रेनें हैं। इसके साथ ही यह भी कहा कि पिछले रेल बजट में जिन ट्रेनों का ऐलान किया गया था, उनमें से 117 इस साल 31मार्च तक चला दी जाएंगी। उन्होंने मुंबई- सब-अर्बन के इलाकों के लिए 101 लोकल ट्रेन चलाने की भी घोषणा की। उन्होंने कहा कि यात्री किराये से होने वाली आमदनी में लगभग 250 करोड़ रुपये की गिरावट आई है लेकिन माल ढुलाई के लक्ष्य को हासिल कर लिया गया है।

रेल मंत्री ने महिलाओं के लिए मातृभूमि स्पेशल ट्रेन और प्रवासी मजदूरों के लिए कर्मभूमि ट्रेनें शुरू करने की भी घोषणी की। उन्होंने यह भी कहा कि एक साल में 1000 किलोमीटर ट्रैक बिछाने का काम पूरा होगा और रायबरेली कोच फैक्ट्री का काम एक साल में शुरू हो जाएगा। कॉमनवेल्थ गेम्स के दौरान स्पेशल ट्रेनें चलेंगी। रेलवे एंप्लाई के लिए कई योजनाएं शुरू होंगी।

ममता बनर्जी ने कहा कि रेलवे के एंट्रेंस अब हिंदी-इंग्लिश के साथ-साथ उर्दू और क्षेत्रीय भाषाओं में भी होंगे। दूरगामी नीतियों के लिए विशेष फंड की जरूरत है। उन्होंने जोर देकर कहा है कि रेलवे का निजीकरण नहीं होगा और सरकार रेल चलाती रहेगी। रेलवे अपना 6 वाटर बॉटलिंग प्लांट शुरू करेगा, जो अंबाला, तिरुवनंतपुरम अमेठी और नासिक में बनेंगे।

ममता बनर्जी ने 14 लाख रेलवे कर्मचारियों का जिक्र करते हुए जोर देकर कहा कि भारतीय रेल का निजीकरण नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा कि रेलवे कर्मचारियों के लिए कई योजनाएं शुरू की जाएंगी और सभी 14 लाख कर्मचारियों को आवास, चिकित्सा सुविधाएं मुहैया कराई जाएंगी। ममता ने रेलवे में पब्लिक-प्राइवेट पार्टनरशिप की वकालत की है और इंडिया इंक. को रेलवे के साथ साझीदारी करनी चाहिए। ममता ने समन्वित विकास की वकालत भी है। उन्होंने कहा कि पश्चिमी देशों से मुकाबला करने के लिए रेलवे को तेजी से आगे बढ़ना होगा। रेल की कनेक्टिविटी को भी उन्होंने बड़ा मुद्दा बताया।

छूटों की बौछार
रेल मंत्री ममता बनर्जी ने बुधवार को अपने रेल बजट में छूटों की बौछार कर दी। कैंसर के मरीज अब एसी 3 टियर में मुफ्त यात्रा कर सकेंगे। लोकसभा में साल 2010-11 के लिए अपना रेल बजट पेश करते हुए ममता ने कहा कि रीजनल फिल्म इंडस्ट्री के टेक्निशियन्स को फिल्म प्रोडक्शन से संबंधित काम के लिए रेल से आवाजाही पर अब सेकंड क्लास स्लीपर के टिकट में 75 परसेंट की छूट और हाईअर क्लासेस में 50 परसेंट की छूट मिलेगी।

मान्यता पात्र पत्रकारों को अब तक अपने पति या पत्नी के साथ यात्रा करने पर टिकट पर 50 परसेंट की छूट मिलती थी। इस बार ममता ने कहा है कि जिन पत्रकारों की पति या पत्नी नहीं है, वे अपने साथ किसी साथी को ले जा सकते हैं और उनके साथी को इस छूट का फायदा मिलेगा।
 
Top