केबीसी-5: बिहार के सुशील ने जीता 5 करोड़ रुपए

preet_singh

a¯n¯i¯m¯a¯l¯_¯l¯o¯v¯e¯r¯
thumbcmsmsid10495781width300resizemode4-1.jpg

'कौन बनेगा करोड़पति' (केबीसी) के पांचवें संस्करण में बिहार के सुशील कुमार ने पांच करोड़ रुपये का इनाम जीता है। वह केबीसी-5 में सबसे ज्यादा इनाम की राशि जीतने वाले पहले कंटेस्टेंट हैं।

पेशे से कंप्यूटर ऑपरेटर और टीचर सुशील कुमार की आय प्रतिमाह 6,000 रुपये है। यह एपिसोड 2 नवंबर को प्रसारित किया जाएगा।

सुशील ने कहा कि वह अपनी घर की मरम्मत करवाने के लिए जरूरी रकम जीतने के इरादे से केबीसी में हिस्सा लेने आए थे, लेकिन अब इतनी रकम मिल गई है कि नया घर ही बनवा लूंगा। सुशील ने कहा कि वह आगे पढ़ाई भी करना चाहते हैं।

केबीसी के पहले संस्करण में मुंबई के हर्षवर्धन नवाठे ने एक करोड़ रुपये का इनाम जीता था। 2004 में झारखंड के राहत तस्लीम ने भी 1 करोड़ रुपये का इनाम जीता था।

मोतिहारी के नाका नंबर-दो के नकछेद टोले के रहने वाले सुशील कुमार बेतिया के चनपटिया में मनरेगा में कंप्यूटर ऑपरेटर का काम करता है। चनपटिया में ही वह किराये के मकान में रहता है।

सुशील पांच भाइयों में तीसरे नंबर है। सबसे बड़ा भाई सुनील सातवीं पास है। छोटा अनिल इंटर तक प़ढा है। छोटा भाई सुधीर आइटीआई कर चुका है। सबसे छोटा भाई सुजीत शहर में ही एक कपड़े की दुकान में नौकरी करता है।
 
Top