5 करोड़ रुपये के हीरे जब्त

$hokeen J@tt

Prime VIP
5 करोड़ रुपये के हीरे जब्त


मुंबई।। एयरपोर्ट कस्टम ने मुंबई एयरपोर्ट के कार्गो में 5 करोड़ रुपये के हीरों का एक कंसाइनमेंट को जब्त किया है। यह कंसाइनमेंट बेल्जियम की कंपनी जयम एनवी ने मुंबई की डायमंड कंपनी राजीव ऐंड कंपनी को भेजा था।

सूत्रों के अनुसार, इस कंसाइनमेंट में कटे हुए हीरे थे जिन्हें यहां तराश कर निर्यात करना था। इन्हें खरड़ या रफ डायमंड कहा जाता है और इनके आयात पर इंपोर्ट शुल्क नहीं है। इन सूत्रों का कहना है कि 5 दिसंबर को यह कंसाइनमेंट आया था और आयातक ने इसमें 3 करोड़ 54 लाख रुपये के 494 कैरेट के हीरे डिक्लेयर किए थे।

लेकिन कस्टम को ज्यादा माल का अंदेशा लगा और कस्टम ने इसका वजन और वैल्यूएशन कराया। इसमें कस्टम को यह माल कुल 710 कैरेट और 5 करोड़ 7 लाख रुपये का लगा। इसके बाद इन्हें जब्त कर लिया गया, हालांकि कस्टम ने इसमें तस्करी का कोई मामला दर्ज नहीं किया है।

क्योंकि इसमें कोई रेवेन्यू लॉस नहीं है। केवल मिस-डिक्ल्यिरेशन का मामला है जिस पर फाइन और पेनल्टी लग सकती है।
 
Top