सीमा पर मौजूद 42 आतंकवादी शिविरों को नष्ट कर&#

रक्षा मंत्री ए. के. एंटनी शनिवार को कहा कि भारत-पाकिस्तान वार्ता को सफल बनाने के लिए पाकिस्तान को सीमा पर सक्रिय 42 आतंक
वादी शिविरों नष्ट करना चाहिए।

यहां विजिनजाम के निकट तटरक्षक स्टेशन के नए कार्यालय परिसर के उद्घाटन के बाद उन्होंने संवाददाताओं से कहा, 'जम्मू एवं कश्मीर के निकट सक्रिय इन शिविरों को ध्वस्त करने के लिए पाकिस्तान ने कोई गंभीर प्रयास नहीं किए हैं। द्विपक्षीय बातचीत का फैसला पूरे होशोहवास में लिया गया और यह कोई एकाएक लिया गया फैसला नहीं था।'

एंटनी ने कहा, 'केंद्रीय गृह मंत्रालय तथा जम्मू एवं कश्मीर सरकार ने घुसपैठ का पता लगाने और आतंकवादियों को मुख्य धारा से जोड़ने का एक तरीका निकाला है।' उन्होंने कहा, 'कई आतंकवादियों ने आत्मसमर्पण भी किया है। हालात सामान्य होने के साथ कश्मीर में पर्यटकों की संख्या भी बढ़ी है हालांकि वहां घुसपैठ के प्रयास जारी हैं लेकिन सशस्त्र बलों की सीमा पर चौकसी बरकरार है।'

अमेरिका द्वारा पाकिस्तान को हथियारों की आपूर्ति के मुद्दे पर उन्होंने कहा कि अमेरिका को यह ध्यान रखना चाहिए कि उसके हथियारों का इस्तेमाल भारत के खिलाफ न होकर अफगानिस्तान-पाकिस्तान सीमा पर तालिबानी आतंकवादियों के खिलाफ हो।

नक्सलवाद के मुद्दे पर उन्होंने इस बात से इंकार किया कि चीन द्वारा नक्सलियों को आर्थिक मदद और उन्हें बढ़ावा देने की कोई सूचना सरकार के पास है। उन्होंने यह भी कहा कि पिछले पांच वर्षों के दौरान रक्षा उपकरणों और लड़ाकू विमानों की खरीद में काफी इजाफा हुआ है।

एंटनी ने कहा कि 26/11 के मुंबई हमले के बाद समुद्री रास्तों से खतरा बढ़ा है लेकिन ऐसे खतरों से निपटने के लिए हम सतर्क हैं।
 

tomarnidhi

Well-known member
Re: सीमा पर मौजूद 42 आतंकवादी शिविरों को नष्ट क&#235

:thnx
 
Top