आज से 4 महीने पहले बुक कराएं ट्रेन टिकट

preet_singh

a¯n¯i¯m¯a¯l¯_¯l¯o¯v¯e¯r¯


नई दिल्*ली: रेल के मुसाफिरों के लिए शनिवार से सफर थोड़ा आसान हो जाएगा। अब वह चार महीने पहले यानी 120 दिन पहले ट्रेन टिकट का रिजर्वेशन करा सकेंगे। अब तक यह समय सीमा 90 दिन थी। रेल मंत्रालय ने रेल यात्रियों को टिकट बुक कराने के लिए 30 दिन की मोहलत और बढ़ा दी है।

रेल मुसाफिरों के लिए शनिवार से (10 मार्च से) यह सुविधा शुरू हो गई। बढ़ी मोहलत के बाद यात्री अब यात्रा से 120 दिन पहले रेलवे से रिजर्वेशन टिकट कर सकेंगे। गौरतलब है कि विदेशी टूरिस्टों के लिए 360 दिनों की सीमा में भी कोई बदलाव नहीं किया गया है।

रेलवे का कहना है कि यात्रियों की सुविधा और एजेंटों पर नकेल कसने के ख्याल से यह योजना लागू की गई है। हालांकि यह सुविधा उन ट्रेनों के लिए नहीं होगी जो एक दिन में ही अपना सफर पूरा कर लेती हैं।

हालांकि ताज एक्सप्रेस और गोमती एक्सप्रेस जैसी कम दूरी की ट्रेनों के लिए सीटों के रिजर्वेशन की व्यवस्था में कोई बदलाव नहीं हुआ है। इन ट्रेनों के लिए एडवांस रिजर्वेशन की अवधि 15 दिन ही है।
 
Top