राज्यसभा में अंबिका,नकवी सहित 30 निर्विरोध &#2

केन्द्रीय मंत्री अंबिका सोनी,भाजपा उपाध्यक्ष मुख्तार अब्बास नकवी,गांधी परिवार के करीबी सतीश शर्मा,पत्रकार चंदन मित्रा,राकांपा महासचिव तारिक अनवर सहित 30 प्रत्याशियों को गुरुवार को राज्यसभा के लिए निर्विरोध निर्वाचित घोषित किया गया। कांग्रेस और बसपा के सात-सात उम्मीदवारों को सफलता मिली है।

गुरुवार शाम नामांकन वापस लेने की समय सीमा खत्म होने के बाद घोषित परिणामों में भाजपा की झोली में पांच सीट आई हैं। द्रमुक को तीन, राकांपा एवं अन्नाद्रमुक दो-दो तथा शिरोमणि अकाली दल एवं शिवसेना को एक एक सीट मिली है।

उत्तर प्रदेश : 11:, मध्य प्रदेश :6:,महाराष्ट्र :6:,मध्य प्रदेश :3:,पंजाब :2:,राजस्थान :1 तथा उत्तराखंड:1 सीटों के लिए 30 उम्मीदवार थे। किसी ने भी चुनाव से अपना नाम वापस नहीं लिया। इसलिए संबद्ध निर्वाचन अधिकारियों ने उन्हें निर्विरोध निर्वाचित घोषित किया।

उत्तर प्रदेश में बसपा की झोली में सात सीटें गई । राज्य में कांग्रेस के सतीश शर्मा और भाजपा के नकवी निर्विरोध निर्वाचित हुए। सपा की ओर से मोहन सिंह और रशीद मसूद निर्वाचित हुए।

राज्य में बसपा की ओर से निर्वाचित उम्मीदवारों में सतीश चंद्र मिश्रा, एस पी सिंह बघेल, अंबेद राजन, जुगल किशोर, नरेन्द्र कश्यप, मोहम्मद सलीम अंसारी और राजपाल सैनी शामिल हैं।
 
Top