30 हजार नए घर बनाएगा डीडीए

$hokeen J@tt

Prime VIP
30 हजार नए घर बनाएगा डीडीए



नई दिल्ली।। दिल्ली में कम कीमत में घर का सपना देख रहे लोगों की उम्मीद कुछ बढ़ सकती है। डीडीए ने 30 हजार नए आशियाने बनाने की योजना बनाई है। करीब 41 हजार फ्लैट पहले से ही बन रहे हैं। नई योजना में करीब 25 हजार एलआईजी फ्लैट होंगे और करीब 5 हजार ईडब्ल्यूएस यूनिट। डीडीए ने प्रस्ताव पास कर दिया है और मार्च में इस पर काम करने के लिए टेंडर भी दे दिए जाएंगे। ज्यादातर फ्लैट नरेला में बनेंगे, जबकि कुछ रोहिणी में।

प्री फैब तकनीक से बनेंगे
डीडीए अधिकारी ने बताया, हमारी कुछ और एलआईजी और ईडब्ल्यूएस फ्लैट बनाने की योजना को मंजूरी मिल गई है। इसमें 24,660 एलआईजी फ्लैट और 4,855 ईडब्ल्यूएस यूनिट होंगी। प्रस्ताव है कि दो हजार करोड़ रुपये की लागत से बन रही ये बिल्डिंग्स सात या इससे ज्यादा मंजिल के होंगी। टेंडर होने पर पता चलेगा कि बिल्डर किस कीमत पर ये घर बनाते हैं। यह सभी फ्लैट प्री फैब तकनीक से बनाए जाएंगे। इस तकनीक में दीवारें, कॉलम, बीम, स्लैब कंस्ट्रक्शन साइट पर बनाए जाते हैं।

इस तकनीक से वक्त भी बचता है और ये ज्यादा सेफ होते हैं और टिकाऊ भी। डीडीए के 19,560 ईडब्ल्यूएस फ्लैट और 22,000 एलआईजी फ्लैट द्वारका, रोहिणी और नरेला में इसी तकनीक से बन रहे हैं।

नरेला में बहार
डीडीए अधिकारी के मुताबिक, डीडीए के पास हाउसिंग के लिए अब नरेला में ही जगह बची है। दिल्ली में बाकी जगह छोटे-छोटे पॉकेट्स में है जबकि नरेला में काफी जगह है और कुछ जगह रोहिणी में भी है। उन्होंने कहा, 15 दिसंबर तक इसके लिए प्री बिड कॉन्फ्रेंस हो जाएगी, जिसमें बिल्डर्स के सुझावों पर गौर किया जाएगा। मार्च तक टेंडर हो जाएंगे। फ्लैट्स बनाने के लिए 36 महीने का वक्त देंगे। काम जल्दी हो और उसकी क्वॉलिटी बनी रहे, इसके लिए पूरे काम को दो ग्रुप में बांट दिया जाएगा। एलआईजी फ्लैट का कवर्ड एरिया 50 स्क्वायर मीटर और ईडब्ल्यूएस का 32-33 स्क्वायर मीटर के आसपास होगा।
 
Top