धूम मचाने को तैयार है आईपीएल-3

अपने पहले दो साल में ही बहुत पॉप्युलर हो चुकी इंडियन प्रीमियर लीग (आईपएल) अपने तीसरे सीजन में शुक्रवार से धूम मचाने के लिए तैयार है। पिछले साल आम च



ुनाव के कारण आईपीएल को साउथ अफ्रीका शिफ्ट कर दिया गया था। इस बार वह फिर अपने घर में लौट आई है और इसलिए उसका बेताबी से इंतजार हो रहा है।

हालांकि इसमें दुनिया भर के खिलाड़ी खेलते हैं, लेकिन वास्तव में यह भारतीय खिलाड़ियों और भारतीय दर्शकों के लिए खास है और इसमें कोई शक नहीं कि इस बार फैन्स अपने मैदानों पर अपने चहेते खिलाड़ियों के जलवे का भरपूर लुत्फ उठाएंगे। टी-20 क्रिकेट तो वैसे ही बहुत आकर्षक और मनोरंजक होता है। दनादन क्रिकेट के साथ चीयरलीडर्स के रूप में ग्लैमर के तड़के ने क्रिकेट प्रेमियों को आईपीएल का दीवाना बना दिया है।

इतने बड़े और लोकप्रिय टूर्नामेंट में विवाद भी होते ही हैं और आईपएल -3 से पहले भी खिलाड़ियों के ऑक्शन में पाकिस्तानी खिलाड़ियों की अनदेखी पर खूब हंगामा हुआ। हैदराबाद से तेलंगाना आंदोलन की वजह से मैच हटाने पर भी विवाद हुआ। इसके अलावा सुरक्षा के मसले पर विदेशी खिलाड़ियों की ओर से चिंताएं भी जाहिर की गईं। लेकिन अब यह सब बीत चुका है। अब सभी खिलाड़ी 45 दिन तक चलने वाले इस टूर्नामेंट में अपना कौशल दिखाने के लिए तैयार हैं। टूर्नामेंट में इस बार एक दिलचस्प बदलाव स्ट्रैटिजी ब्रेक में किया गया है।

अब फील्डिंग टीम को 6 से 8 वें ओवर के बीच और बैटिंग टीम को 12वें से 14वें ओवर के बीच ढाई-ढाई मिनट का ब्रेक लेना होगा। यह देखना दिलचस्प होगा कि टीमें इस ब्रेक का इस्तेमाल किस तरह से करती हैं।

सभी टीमों में कमोबेश वही खिलाड़ी हैं, जो पहले दो सीजन में थे। लेकिन आईपीएल 3 के लिए हुए सीमित ऑक्शन में कुछ टीमों ने खुद को मजबूत करने के लिए नए खिलाड़ियों को लिया। इनमें वेस्ट इंडीज के धुआंधार बैट्समैन किरन पॉलर्ड और न्यू जीलैंड के अनुभवी फास्ट बोलर शेन बॉन्ड को तो मुंबई इंडियंस और कोलकाता नाइट राइडर्स ने 750000 डॉलर से भी ज्यादा कीमत देकर खरीदा। जाहिर है कि इस बार इन दोनों पर सबकी नजरें रहेंगी।

भारतीय सुपर स्टार सचिन तेंडुलकर, वीरेंद्र सहवाग, युवराज सिंह और महेंद्र सिंह धोनी पिछले दो सीजन में वैसा धमाकेदार प्रदर्शन नहीं कर पाए, जैसी उनसे उम्मीद थी। इस बार फैन्स उनसे मैदान पर बल्ले से आतिशबाजी की पूरी उम्मीद करेंगे, खास कर सचिन ने हाल में जिस तरह का खेल दिखाया है और वनडे में पहली डबल सेंचुरी बनाने का करिश्मा दिखाया है, उससे इस बार उनसे उम्मीदें बहुत बढ़ गई हैं।

इनके अलावा यूसुफ पठान, मनीष पांडे, रोहित शर्मा और सुरेश रैना जैसे युवा स्टार भी आईपीएल पर अपनी छाप छोड़ने की पूरी कोशिश करेंगे। सपाट भारतीय पिचों पर बैट्समैन को खुल कर स्ट्रोक लगाने का मौका मिलेगा और निश्चित रूप से इस बार आईपीएल में खूब रन बनेंगे।

पिछली बार डेकन चार्जर्स और रॉयल चैलेंजर्स ने अपने प्रदर्शन से सबको चौंकाया था। इस बार भी कई उलटफेर हो सकते हैं और आखिर में वही टीम कामयाब होगी, जो स्थितियों का सबसे ज्यादा फायदा उठा पाएगी।
 
Top