भारत में ही होगी आईपीएल-3: मोदी

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के कमिश्नर ललित मोदी ने साफ किया है कि इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका की प्लेयर्स असोसिएशन्स की सुरक्षा आशंकाओं के बावजूद आईपीएल के तीस



रे सत्र का टूर्नामेंट भारत में ही होगा।

मोदी ने कहा कि यदि सुरक्षा कारणों से कुछ विदेशी खिलाड़ी आईपीएल से हटते हैं तो इस ट्वेंटी-20 टूर्नामेंट पर खास असर नहीं पड़ेगा।

मोदी ने आईपीएल को किसी अन्य देश में आयोजित करने की किसी भी संभावना को नकार दिया। उन्होंने कहा,' हम भारत में टूर्नामेंट आयोजित करने जा रहे हैं। मुझे इस मोड़ पर टूर्नामेंट किसी अन्य देश में आयोजित करने का कोई कारण नजर नहीं आ रहा है। कोई भी समूह यदि कहता है कि सुरक्षा समस्या है तो मीडिया उस पर प्रतिक्रिया कर रहा है।'

इंग्लैंड एवं वेल्स क्रिकेट बोर्ड के सुरक्षा सलाहकार रेग डिकासन ने अपनी स्वतंत्र रिपोर्ट में दावा किया है कि इस ट्वेंटी-20 टूर्नामेंट के दौरान क्रिकेटरों की सुरक्षा की गारंटी नहीं दी जा सकती।

मोदी के आश्वासन के बावजूद ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी तब तक आईपीएल तीन में खेलने के लिए तैयार नहीं हैं, जब तक कि रिपोर्ट में सुरक्षा को लेकर उठाए गए मसलों का हल नहीं निकाला जाता।

हालांकि मोदी ने कहा कि आयोजक 12 मार्च से शुरू होने वाले टूर्नामेंट में खिलाड़ियों की सुरक्षा में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे। उन्होंने कहा, 'दुनिया में कोई भी किसी टूर्नामेंट में खिलाड़ियों की सुरक्षा की गारंटी नहीं दे सकता है। हम खिलाड़ियों के लिए सर्वश्रेष्ठ सुरक्षा सुनिश्चित कर सकते हैं। सुरक्षा हमारे लिए अहम है और हम सर्वश्रेष्ठ सुरक्षा मुहैया कराने के लिए राष्ट्रीय और राज्य सरकारों के साथ मिलकर काम कर रहे हैं।'

उन्होंने कहा, 'इस टूर्नामेंट को खूब सफलता मिली है। हमारे पास दुनिया के चोटी के 200 खिलाड़ी हैं। यदि कुछ खिलाड़ी नहीं आते हैं तो फिर आसमान नहीं टूट पड़ेगा।' मोदी ने कहा, 'यह भारतीय टूर्नामेंट है और हमारे पास अधिकतर प्रमुख खिलाड़ी भारत के हैं और केवल कुछ ही इंटरनैशनल खिलाड़ी हैं। हम किसी प्रकार से चिंतित नहीं हैं। आपको यह समझना होगा कि हमारे लिए बाजार भारत है। हम केवल विदेशी खिलाड़ियों पर ही निर्भर नहीं है, हालांकि वे इसका हिस्सा हैं।'
 
Top