बजट 2010-11 - खट्टा या मीठा?

प्रणव मुखर्जी



ने संसद में 2010-11 के लिए आम बजट पेश किया। पेश हैं आम बजट की हाइलाइट्स :








टैक्स स्लैब में बदलाव से बड़ी राहत







वित्त मंत्री ने बजट में टैक्सपेयर्स को बड़ी राहत दी है। टैक्स स्लैब में बदलाव का ऐलान करते हुए उन्होंने कहा कि इससे 60 % टैक्स पेयर्स को राहत मिलेगी। अब वित्त मंत्री के नए ऐलान के अनुसार , अब 1 लाख 60 हजार रुपये से ज्यादा और 5 लाख रुपये तक की आमदनी पर 10 परसेंट टैक्स लगेगा। 5 लाख रुपये से 8 लाख रुपये तक की आमदनी पर 20 परसेंट टैक्स लगेगा और 8 लाख रुपये से ज्यादा की आमदनी पर 30 परसेंट टैक्स लगेगा।




अब तक इंडिविजुअल को 1 लाख 60 हजार रुपये तक की आमदनी पर कोई टैक्स नहीं लगता है। 1 लाख 60 हजार रुपये से ज्यादा और 3 लाख रुपये तक की आमदनी पर 10 परसेंट टैक्स लगता है। 3 लाख रुपये से 5 लाख रुपये तक की आमदनी पर 20 परसेंट टैक्स लगता है और 5 लाख रुपये से ज्यादा की आमदनी पर 30 परसेंट टैक्स लगता है।

नए टैक्स स्लैब से 3 लाख रुपये तक की सालाना आमदनी वालों को तो कोई फायदा नहीं होगा लेकिन इससे अधिक आमदनी वालों को काफी फायदा होगा। इतना ही नहीं , इनकम टैक्स की धारा 80 सी के तहत 1 लाख रुपये के निवेश पर अब तक टैक्स छूट है। अब वित्त मंत्री ने कहा है कि यदि कोई व्यक्ति इस निवेश के अलावा साल में 20 हजार रुपये का लॉन्ग टर्म इन्फ्रास्ट्रक्चर बॉन्ड खरीदता है तो उसे इस खरीद पर टैक्स छूट मिलेगी।

बजट में इनकम टैक्स के नए स्लैब इस प्रकार रखे गए हैं
आम इंडिविजुअल टैक्सपेयर
1,60,000 रुपये तक : शून्य
1,60,001 रुपये से 5 लाख रुपये : 10 प्रतिशत
5,00,001 रुपये से 8,00,000 रुपये : 20 प्रतिशत
8,00,001 रुपये से अधिक : 30 प्रतिशत

महिला टैक्सपेयर
1,90,000 रुपये तक : शून्य
1,90,001 रुपये से 5 लाख रुपये : 10 प्रतिशत
8,00,001 रुपये से अधिक : 30 प्रतिशत

सीनियर सिटिजन
2,40,000 रुपये तक : शून्य
2,40,001 रुपये से 5 लाख रुपये : 10 प्रतिशत
8,00,001 रुपये से अधिक : 30 प्रतिशत











पेट्रोल 2.67 रु. और डीजल 2.58 रु. महंगा होगा

पेट्रोल और डीजल पर
कस्टम और एक्साइज ड्यूटी को बढ़ाने की वित्त मंत्री प्रणव मुखर्जी की घोषणा के बाद पेट्रोल के दाम 2.67 रुपये प्रति लीटर और डीजल 2.58 रुपये प्रति लीटर बढ़ जाएंगे।

सरकार ने पेट्रोल और डीजल पर कस्टम ड्यूटी 2.5 प्रतिशत से बढ़ाकर 7.5 प्रतिशत , जबकि एक्साइज ड्यूटी एक रुपये प्रति लीटर बढ़ाकर 14.35 रुपये कर दिया।
कस्टम और एक्साइज ड्यूटी में बढ़ोतरी किए जाने से पेट्रोल की कीमतों में 2.67 रुपये प्रति लीटर और डीजल की कीमतों में 2.58 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी होगी। नई कीमतें आज मध्यरात्रि से लागू हो जाएंगी। वर्तमान में दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 44.72 रुपये प्रति लीटर , जबकि डीजल की कीमत 32.92 रुपये प्रति लीटर है।

सरकार ने कच्चे तेल पर पांच प्रतिशत इंपोर्ट ड्यूटी भी लगाने का प्रस्ताव किया है जो मौजूदा समय में शून्य है। इससे रिलायंस इंडस्ट्रीज और एस्सार आयल जैसी रिफाइनरियों की उत्पादन लागत बढ़ जाएगी।

पेट्रोलियम प्रॉडक्ट्स के कस्टम और एक्साइज ड्यूटी में बढ़ोतरी कर सरकार ने पारेख समिति की रपट को ठंडे बस्ते में डालने का संकेत दिया है क्योंकि पेट्रोलियम प्रॉडक्ट्स को प्राइस कंट्रोल से अलग किए जाने से पेट्रोल की कीमतों में 4.94 रुपये प्रति लीटर और डीजल की कीमतों में 3.20 रुपये प्रति लीटर की और बढ़ोतरी हो जाएगी।

मारुति, ह्युंदै ने दाम बढ़ाने की घोषणा की
कार खरीदना अब और महंगा सौदा साबित होगा क्योंकि वित्त मंत्री प्रणव मुखर्जी के कारों पर सेंट्रल एक्साइज ड्यूटी बढ़ाकर द
स प्रतिशत करने के बाद प्रमुख कार निर्माताओं ने कीमतों में लगभग 25 हजार रुपये तक की बढ़ोतरी की बात की है।

देश की सबसे बडी कार कंपनी मारुति सुजूकी इंडिया ने कहा कि उसकी कारें दो प्रतिशत तक महंगी होंगी जबकि ह्युंदै मोटर इंडिया ने कहा कि उसकी कार की कीमतों में 6500 से 25 हजार रुपये तक की औसत बढ़ोतरी होगी।

मारुति के चेयरमैन आर. सी. भार्गव ने कहा कि कार की कीमतें दो प्रतिशत तक बढ़ेगी। वित्त मंत्री द्वारा सेंट्रल एक्साइज ड्यूटी में बढ़ोतरी के कारण ऐसा करना अनिवार्य होगा। सरकार ने सेंट्रल एक्साइज ड्यूटी को बढ़ाकर दस प्रतिशत कर दिया है।

इस बीच ह्युंदै के एक प्रवक्ता ने कहा कि हमें मजबूरन 6500 से 25 हजार रुपये की बढ़ोतरी करनी होगी। वॉल्वो ऑटो इंडिया ने भी कहा कि सेंट्रल एक्साइज ड्यूटी में बढ़ोतरी से उसकी कारों के दाम बढेंगे।

जापानी कार कंपनी टोयोटा ने भी संकेत दिए हैं कि उसकी कारों के अलग-अलग मॉडल्स की कीमतों में 15 हजार रुपये तक की बढ़ोतरी की जाएगी।

क्या सस्ता, क्या महंगा
आम बजट के बाद कुछ चीजों के दाम बढ़ेंगे जबकि कुछ अन्य चीजों के दाम कम होंगे, आइए नजर डालते हैं कि बजट के बाद क्या महंगा होगा और क्या सस्ता होगा...


महंगा
1. सिगरेट, तंबाकू उत्पाद, चबाने वाली तंबाकू, गुटखा
2. पेट्रोलियम पदार्थ, पेट्रोल-डीजल
3. कारें
4. सोना, प्लैटिनम
5. एयर कंडिशनर
6. टीवी

सस्ता
1. एलईडी बल्ब और सीएफएल
2. सिमेंट और कॉन्क्रीट
3. मोबाइल एक्सेसरीज
4. मेडिकल उपकरण
5. प्रसाधन सामग्री (मेकअप का सामान)
6. खिलौने
7. गुब्बारे
8. सेट टॉप बॉक्स
9. सीडी.
10. किताबें
 
Top