राजपूत ने नारंग को पछाड़ा, भारत को 2 और गोल्ड

संजीव राजपूत ने शानदार प्रदर्शन करते हुए गगन नारंग को पीछे छोड़ते हुए मंगलवार को कॉमनवेल्थ शूटिंग चैंपियनशिप की 50 मीट
र रायफल थ्री पॉजिशन में रेकॉर्ड बनाते हुए गोल्ड मेडल जीता। भारत ने शानदार प्रदर्शन करते हुए छठे दिन अपने मेडल की संख्या 14 गोल्ड सहित कुल 30 मेडल कर ली। राजपूत ने सोमवार को गगन नारंग के साथ मिलकर टीम स्पर्धा का गोल्ड जीता था।

राजपूत ने मंगलवार को 1272.9 स्कोर के साथ गोल्ड मेडल जीता। इस स्पर्धा का पिछला रेकॉर्ड 1999 में पी सुब्बैया ने बनाया था, जो 1260.2 पॉइंट्स थे। नारंग को (1269) सिल्वर पर संतोष करना पड़ा, जबकि एक अन्य भारतीय हसन इमरान खान (1259.6) ने ब्रॉन्ज मेडल जीता। भारत ने दूसरा गोल्ड 25 मीटर फायर पिस्टल टीम स्पर्धा में जीता। भारतीय टीम में विजय कुमार और महेंद्र सिंह शामिल थे। उनका स्कोर 1159 रहा। इस स्पर्धा का सिल्वर मेडल वेल्स के एलन ग्रीन और स्टीव पेनजेले (1131), जबकि ब्रॉन्ज मेडल इंग्लैंड के माइकल गौल्ट और इकबाल यूबही (1103) ने जीता।
 
Top