एसजीपीसी चुनाव अब 18 साल के युवा भी डाल सकेंग&

18 साल के युवा भी इस बार शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के चुनाव में वोट डाल सकेंगे। इससे पहले यह अधिकार केवल 21 साल के युवाओं के पास ही था। सिख गुरुद्वारा चुनाव आयोग ने पंथक संगठनों की मताधिकार के लिए आयु सीमा 18 साल करने की बात मान ली है। केंद्रीय गृह मंत्रालय इस संबंधी जल्द ही अधिसूचना जारी कर देगा।

काबिले गौर है कि पंथक संगठनों पिछले लंबे समय से यह मांग करते आ रहे हैं कि वोटरों के लिए मताधिकार की आयु सीमा विधान सभा और लोकसभा चुनाव की तरह 18 साल की जाए लेकिन मामला लटका हुआ था। अब जबकि एसजीपीसी के चुनाव करवाने की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है और मतदाता सूचियां बन रही हैं ऐसे में केंद्र सरकार का आयु सीमा को कम करने के फैसले का पंथक संगठनों ने भी स्वागत किया है।


गुरुद्वारा चुनाव आयोग जल्द ही संबंधित राज्यों के चुनाव अधिकारियों की इस मामले में मीटिंग बुलाएगा और उन्हें प्रोग्राम के बारे में बताएगा। वोटर फार्म का वितरण, संशोधन और वोटर लिस्टें अक्टूबर तक आने की संभावना है। ऐसा माना जा रहा है कि 2011 के शुरू में ही एसजीपीसी चुनाव करवाए जाने संभव हो पाएंगे।


उधर एसजीपीसी के प्रधान अवतार सिंह मक्कड़ और दिल्ली गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रधान परमजीत सिंह सरना ने मतदाता की आयु सीमा 21 से कम करके 18 करने का स्वागत किया है।
 
Top