पंजाब-हरियाणा में 1200 जवान तैनात

हरियाणा और पंजाब में डेरा सच्च सौदा समर्थकों के उपद्रव के दूसरे दिन प्रशासनिक सख्ती के कारण हालात सामान्य तो रहे, लेकिन तनाव बना रहा। केंद्र ने दोनों राज्यों के प्रभावित इलाकों में अर्धसैन्य बलों के 1,200 जवान भेज दिए हैं।

मिली जानकारी के मुताबिक दोनों राज्यों में शनिवार को हुई तोड़फोड़ व आगजनी के मामले में अब तक 50 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। मोगा में गिरफ्तार 36 लोगों को 13 मार्च तक न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। सिरसा, फतेहाबाद, हिसार और जींद में धारा 144 लगाई गई है। अंबाला में सीआरपीएफ की दो कंपनियां और सिरसा व फतेहाबाद में बीएसएफ की दो-दो कंपनियां तैनात की गई हैं।


डेरा प्रमुख संत गुरमीत राम रहीम सिंह के खिलाफ सीबीआई के हत्या का मामला दर्ज करने के विरोध में डेरा समर्थकों ने शनिवार को पंजाब, हरियाणा और राजस्थान में उत्पात मचाया था। उधर, डेरा सच्चा सौदा के पॉलिटीकल विंग का दावा है कि जिस फकीर चंद के कत्ल का इल्जाम डेरा प्रमुख पर लगाया गया है, उसके परिजन अभी भी डेरे से जुड़े हैं।
 
Top